तेल अवीव, 28 सितम्बर। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को एलान कर दिया है कि बीती रात बेरूत में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हुए हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह भी मारा गया है। नसरल्लाह 1992 से अब तक हिजबुल्लाह का सुप्रीम कमांडर था।
IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया में आतंक नहीं फैला पाएगा। इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है। इजराइली वायुसेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया था। बताया जाता है कि यह मुख्यालय एक रिहाइशी इमारत के नीचे अंडरग्राउंड था।
सोशल मीडिया पर इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने भी एलान किया है कि नसरल्लाह की मौत हो चुकी है। उत्तरी इजराइल में हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने भी लेबनान में दर्जनों जगहों पर हमले किए थे। दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल ने जमकर बमबारी की। यह भी रिपोर्ट है कि इस हमले में हिजबुल्लाह जीफ की बेटी भी मारी गई है।
1992 से हिजबुल्लाह का चीफ था नसरुल्लाह
हसन नसरुल्लाह 1992 से ही हिजबुल्लाह की कमान संभाल रहा था। लेबनान में उसकी अच्छी राजनीतिक पकड़ थी। 2018 के आम चुनाव में उसकी पार्टी ने जीत हासिल की थी। नसरल्लाह का दावा था कि उसने एक लाख लड़ाकों की फौज तैयार की है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में लेबनान के साथ बढ़ते संघर्ष में तत्काल संघर्ष विराम से इनकार कर दिया था और ईरान से खतरों की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि इजराइल को तेहरान द्वारा आयोजित संघर्ष के कई मोर्चों का सामना करना पड़ता है। नेतन्याहू ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक इजराइल के कार्यों का बचाव करते हुए सभा में कहा, ‘तेहरान या उसके प्रतिनिधियों की धमकियों के सामने हम पीछे नहीं हटेंगे।’
इजराइली हमले के बाद हिजबुल्लाह ने शुक्रवार देर रात उत्तरी इजराइल के एक शहर सफेद पर हमले की ज़िम्मेदारी ली। समूह ने एक बयान में कहा, ‘हमले गाजा पट्टी में हमारे दृढ़ फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में और लेबनान और उसके लोगों की रक्षा के लिए, और शहरों, गांवों और नागरिकों पर बर्बर इजराइली आक्रमण के जवाब में थे।’