नई दिल्ली, 17 जुलाई। भारतीय प्रमाणपत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी आईसीएसई बोर्ड ने रविवार की शाम 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। चार छात्र 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर हैं और 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ 34 दूसरे स्थान पर हैं। 99.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने जानकारी दी।
समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत, लड़कों से तनिक आगे लड़कियां
शीर्ष स्थान हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं। परीक्षा में 34 छात्र दूसरे स्थान पर हैं जबकि 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ 72 छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के पास होने का प्रतिशत (99.98 प्रतिशत), लड़कों (99.97 फीसदी) की तुलना में थोड़ा अधिक है। समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत है।
विद्यार्थी इस प्रकार चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
ICSE 2022 परिणाम घोषित होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर भी पोस्ट किया गया। छात्र एसएमएस के जरिए भी अपने व्यक्तिगत स्कोर की जांच कर सकते हैं। उन्हें अपना विशिष्ट आईडी निम्न प्रकार से ‘नया संदेश’ बॉक्स में भेजना होगा। ISC 1234567 (सात अंकों की विशिष्ट आईडी) 09248082883 पर…
बोर्ड के सचिव गेरी आराथून ने कहा कि अंतिम स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है। छात्र यहां जाकर रिजल्ट और स्कोर देख सकते हैं। जो छात्र अपने स्कोर से नाखुश हैं, उन्हें अपने संबंधित स्कूल प्रमुखों को शिकायत लिखनी होगी।
स्कूल वैध शिकायतों को फ़िल्टर करेंगे और तदनुसार केवल काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड को वैध शिकायतें भेजेंगे। ऐसे सभी अनुरोधों के लिए, स्कूलों को कक्षा 10 के लिए बोर्ड को asicse@cisce.org पर मेल करना होगा। सीआईएससीई के करिअर्स पोर्टल, वेबसाइट और एसएमएस के जरिये नतीजों की घोषणा की गई।
बोर्ड के इतिहास में पहली बार एक परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित
बोर्ड के इतिहास में पहली बार, सीआईएससीई ने एक परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित की हैं। कक्षा 10 और 12 के लिए सेमेस्टर एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी।
जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है और कक्षा 10 के लिए उपस्थित होने की पुष्टि की है, उन्हें कक्षा 10 की परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने के लिए दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं में उपस्थित होना पड़ेगा। जो उम्मीदवार सेमेस्टर एक या दो की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके नतीजे घोषित नहीं किये जाएंगे।