Site icon hindi.revoi.in

डब्ल्यूटीसी फाइनल: खलनायिका बारिश ने टॉस भी नहीं होनेदिया, पहले दिन का खेल रद

Social Share

साउथैम्पटन, 18 जून। दो दिन पहलेतक शुष्क नजर आ रहे साउथैम्पटन को अचानक इंद्रदेव की नजर लगी और खलनायिका बारिश नेपूरे क्षेत्र में ऐसा घेरा डाला कि एजेस बाउल में भारत व न्यूजीलैंड के बीच आईसीसीविश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन का खेल रद करना पड़ा।यह हाई प्रोफाइल मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार अपराह्नतीन बजे शुरू होना था। अम्पायरों ने लगभग दो सत्रों तक बारिश रुकने का इंतजार किया।लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी और गीली आउटफील्ड और लगातार होती बारिश के कारण उन्होंनेपहले दिन का खेल रद करने का फैसला लिया।

बारिश का ही नतीजा था कि टॉस की नौबत हीनहीं आई।मैच के लिए छठा दिन भी आरक्षितगौरतलब है कि आईसीसी ने 22 जून तक खेले जाने वाले इस मुकाबलेके लिए छठा दिन सुरक्षित रखा है। पहले पांच दिनों में जितना खेल नष्ट होगा, उसकीभरपाई छठे दिन यानी 23 जून को संभव खेल से की जाएगी। फिलहाल पहला ही दिन बारिश कीभेंट चढ़ चुका है। अब देखने वाली बात होगी कि बचे दिनों में बारिश अभी कितने रंगदिखाती है।मुकाबला अब शनिवार को भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजेशुरू होगा। पहला सत्र तीन बजे से पांच बजे (भारतीय समयानुसार), दूसरा 5.40 बजे से 7.40 बजे और तीसरा सत्र आठबजे से 10.30 बजे तक होगा।

पहले दिन पूरा खेल नहीं हो पाया, लिहाजा दूसरे दिन से अगलेपांच दिनों तक रोज 98 ओवरों का खेल होगा।टीम इंडिया 3 पेसर व 2 स्पिनर लेकर उतरेगीइस बीच विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इस मैचमें छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। टीम में तीनपेसर और दो स्पिनर हैं। ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमीऔर जसप्रीत बुमराह पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रनअश्विन स्पिनर की भूमिका में होंगे। भारतीय टीम इस प्रकार है : शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो.शमी।भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है पिच पर मौजूदघास एजेस बाउल की जिस पिच पर यह खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, उसपर घास है। यह घाय भारतीयबल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

हालांकि मैच से पहले अक्सर घास को काटा जाता है। लेकिन इस पिच पर जितनी घास रहेगी, केन विलियम्सन के नेतृत्व में उतर रही न्यूजीलैंडटीम के गेंदबाजों को उतना ही फायदा मिलेगा। हालांकि विराट एंड कम्पनी बड़े मौकोंपर खुद को साबित करना जानती है। एजेस बाउल मैदान पर पहला मैच खेलेगा न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड के लिए यह मैदान बिल्कुल नया है, जिसपर उसनेअब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। इस मैदान पर ओवरऑल छह टेस्ट मैच खेले गए हैं।इसमें तीन मैचों का ही नतीजा निकल पाया जबकि  तीन मुकाबलेड्रॉ छूटे हैं।साउथैम्पटन में पिछले दोनों मैचों में भारत को मिली हैमात वैसे साउथैम्पटन का मैदान भारत के लिए लकी नहीं है। इसमैदान पर खेले गए आखिरी दोनों मैचों में इंग्लैंड ने भारत को हराया है। 2014 केदौरे में भारत को इंग्लैंड ने 266 रनों से मात दी थी। इसके बाद 2018 में भी भारतको 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version