Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी विश्व कप 2023: टूर और ट्रैवल उद्योग में तेजी, उड़ानों और होटल का किराया कई गुणा बढ़ा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (पीटीआई)- आज  रोज गुरुवार से भारत में शुरू होे रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए पिच तैयार है। इसके साथ ही टूर और ट्रैवल उद्योग में भी तेजी देखी जा रही है। भारतीय और विदेशी क्रिकेट प्रशंसक बड़ी संख्या में बुकिंग करा रहे हैं।मांग में इसी तेजी ने उड़ानों और होटलों की दरों में वृद्धि की है। साथ ही पूरे देश में अपार्टमेंट और होम स्टे के किराये में भी इजाफा देखा जा रहा है।

इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से न केवल घरेलू यात्रा को बढ़ावा मिलता है, बल्कि देश में आने वाले यातायात पर भी प्रभाव पड़ता है।जिन शहरों में ये विश्व कप मुकाबले हो रहे हैं, वहां हजारों लोग इस विश्व कप को देखने आएंगे और होटल दरें काफी बढ़ने वाली हैं। यही कारण है कि हम सरकार से कह रहे हैं कि दरों पर एक कैपिंग होनी चाहिए, हवाई किराए और होटल दोनों पर। उन्हें 200 प्रतिशत लाभ देकर और उसके बाद एक कैपिंग होनी चाहिए।

विशेषज्ञों के अनुसार, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता में फाइनल और सेमी फाइनल के दौरान सबसे अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इसके बाद दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, हैदराबाद, लखनऊ और पुणे जैसी महत्वपूर्ण जगहें होंगी।कुछ ट्रैवल एजेंसियां मैच टिकटों के साथ, यात्रा, ठहरने की व्यवस्था और दर्शनीय स्थलों की यात्रा को बंडल करके विशेष पैकेज भी प्रदान कर रहीं हैं।

“कुछ ने टिकटों के लिए समझौता कर लिया है और कुछ ने अपेक्षित भीड़ के कारण पहले ही बुकिंग करा ली है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो सीधे ग्राहकों को ऑफर कर रहे हैं, क्योंकि लंबे अंतराल के बाद यात्रा और पर्यटन उद्योग को कोविड के दौरान हुए सभी घाटे की भरपाई का मौका मिल रहा है। लेकिन कुछ ऑफर उन शहरों में चल रहे हैं जो भीड़ नहीं खींच पा रहे हैं।”)) एयरबीएनबी के अनुसार, 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के दिन के लिए अहमदाबाद में ठहरने की जगह सर्च करने में 4000 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है। भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगे.

Exit mobile version