Site icon Revoi.in

ICC महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित : 6 अक्टूबर को होगी भारत व पाकिस्तान की भिड़ंत

Social Share

दुबई, 5 मई। पुरुषों का ICC टी20 विश्व कप टूर्नामेंट जहां आगामी एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है वहीं ICC महिला टी20 विश्व कप इसी वर्ष तीन अक्टूबर से बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा। विश्व क्रिकेट को संचालित करने वाली सर्वोच्च नियामक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को टूर्नामेंट के नौवें संस्करण के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी। शेड्यूल के हिसाब से भारत की छह अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी।

ढाका में 20 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला

छह बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुपों में बांटा गया है। 17 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा जबकि 18 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल होगा और 19 दिनों में कुल प्रस्तावित 23 मैचों के साथ 20 अक्टूबर को ढाका में फाइनल मैच खेला जाएगा।

भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले वर्ष मेजबान दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर छठी बार खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप ए में वर्ष 2020 के उपजेता भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और एक क्वालीफायर को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, 2006 के चैम्पियन वेस्टइंडीज, मेजबान बांग्लादेश व एक क्वालीफायर को जगह दी गई है।

भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से चार अक्टूबर को

भारतीय महिलाएं अपना पहला मुकाबला चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दूसरा मुकाबला छह अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होना है। वहीं, 9 अक्टूबर को भारत का मुकाबला क्वालीफायर-1 से होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। भारत अपने सभी चारों मैच सिलहट में खेलेगा।

ग्रुप ए – भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफायर एक।

ग्रुप बी – इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, क्वालीफायर दो।

टी20 महिला विश्व कप 2024 का विस्तृत कार्यक्रम