Site icon hindi.revoi.in

क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम पर ICC करेगी पैसों की बारिश, कुल एक करोड़ यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि दांव पर

Social Share

अहमदाबाद, 18 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पर्दा उठने में अब कुछ ही घंटे शेष हैं और यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार की रात यह तय  हो जाएगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में किस टीम के माथे अगले चार वर्षों के लिए चैम्पियन का ताज सजेगा।

विश्व क्रिकेट को संचालित करने वाली सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी विश्व कप विजेता टीम पर पैसों की बारिश करने जा रही है। दूसरे शब्दों में कहें तो आईसीसी ने इस बार विश्व कप में सर्वाधिक पुरस्कार राशि दांव पर लगाई है। विजेता ही नहीं बल्कि उप विजेता टीम को या सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों को भी ईनामी राशि मिलेगी।

फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे 40 लाख अमेरिकी डॉलर

दरअसल, आईसीसी ने विश्व कप 2023 के लिए कुल 10 मिलियन (एक करोड़) यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि रखी है। यानी लगभग 83 करोड़ रुपये। इसके तहत सर्वजेता टीम को चार मिलियन (40 लाख) अमेरिकी डॉलर से नवाजा जाएगा। भारतीय रुपये में देखें तो यह राशि लगभग 33 करोड़ रुपये बैठती है। वहीं उप विजेता टीम को इसकी आधी ईनामी राशि मिलेगी। यानी तकरीबन 16.5 करोड़ रुपये। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 800,000 अमेरिकी डॉलर (6.63 करोड़ रुपये) से नवाजा जाएगा।

सभी प्रतिभागी टीमों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि

2011 में विश्व विजेता भारतीय टीम को मिले थे 25 करोड़ रुपये

हालांकि 2011 में जब भारत ने मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपना दूसरा विश्व कप जीता था। तब भी टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई थी। उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 25 करोड़ रुपये का विनिंग प्राइज मिला था। वह इस बार की ईनामी राशि से आठ करोड़ कम है। आईसीसी ने 2011 विश्व कप के लिए कुल पुरस्कार राशि आठ मिलियन (80 लाख) यूएस डॉलर निर्धारित की थी। यानी 66 करोड़ रुपये। बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विश्व कप जीतने की मेगा विनिंग प्राइज भारत को मिलती है या ऑस्ट्रेलिया को।

Exit mobile version