Site icon Revoi.in

वनडे-टी20 में ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम स्थायी करेगी ICC, टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ‘रिजर्व डे’

Social Share

दुबई, 15 मार्च। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अभी प्रयोग पर चल रहे ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम को स्थायी करने जा रही है और आगामी टी20 विश्व कप 2024 से सभी पूर्णकालिक सदस्यों के वनडे व टी20 अंतरराष्ट्रीय में इसे स्थायी रूप से इस्तेमाल किया जाएगा। ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम दिसम्बर, 2023 में शुरू किया गया था और अभी इसे प्रयोग तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। आईसीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जून, 2024 से स्थायी हो जाएगा स्टॉप क्लॉकनियम

आईसीसी ने अपनी सालाना बोर्ड बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘स्टॉप क्लॉक’ नियम जून, 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के साथ सभी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्थायी हो जाएगा।’’ बयान के अनुसार ट्रायल अप्रैल, 2024 तक किया जाना था, लेकिन इस ट्रायल के नतीजे साफ दिखाई दे रहे हैं, जैसे मैच समय पर खत्म हो रहे है, जिससे प्रत्येक वनडे मैच में करीबन 20 मिनट बच रहे हैं।

ये है स्टॉप क्लॉकनियम

नियम के अनुसार क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को पिछला ओवर खत्म होने के 60 सेकेंड के अंदर नया ओवर शुरू करना होगा। इसके लिए मैदान पर लगी एक ‘इलेक्ट्रोनिक’ घड़ी 60 से लेकर शून्य तक उलटी गिनती करेगी और तीसरा अम्पायर घड़ी शुरू करने का समय तय कर सकता है। क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के ऐसा नहीं करने पर उसे दो चेतावनी दी जाएंगी और इसके बाद के उल्लघंन के लिए प्रत्येक घटना के लिए पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा।

नियम में कुछ अपवाद भी शामिल

आईसीसी ने हालांकि नियम में कुछ अपवाद भी शामिल किए और ऐसी स्थितियों में शुरू हुई घड़ी को रद कर दिया जाएगा, जिसमें नया बल्लेबाज यदि ओवरों के बीच में आता है, आधिकारिक ‘ड्रिंक्स ब्रेक’ तथा किसी बल्लेबाज या क्षेत्ररक्षक के चोटिल होने की स्थिति में मैदान पर उपचार किया जाना शामिल है। इस नियम को तब भी लागू नहीं किया जाएगा,यदि क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण समय खराब हुआ हो।

आईसीसी बैठक के अन्य अहम फैसले