Site icon hindi.revoi.in

ICC की काररवाई : पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रउफ की मैच फीस काटी गई,  ‘गन सेलिब्रेशन’ पर फरहान को भी फटकार

Social Share

दुबई, 26 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से की गई आधिकारिक शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पाकिस्तानी पेसह हारिस रउफ के खिलाफ काररवाई की है और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को फटकार लगाई है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गत 21 सितम्बर भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबले के दौरान अपनी अजीबोगरीब हरकतों से सुर्खियों में रहे थे। हारिस रऊफ ने भारत के सलामी बल्लेबाजों – अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ गाली गलौज की थी और आपत्तिजनक इशारे भी किए थे। वहीं साहिबाजादा फरहान ने मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था।

रउफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना

टूर्नामेंट सूत्रों के अनुसार आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार दोपहर पाकिस्तानी टीम होटल में सुनवाई पूरी की। दोनों खिलाड़ी (हारिस रउफ और साहिबजादा फरहान) व्यक्तिगत रूप से सुनवाई में शामिल हुए जबकि उनके जवाब लिखित रूप में भी दिए गए। पाकिस्तानी टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा भी इस दौरान साथ में थे। सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने हारिस रउफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है वहीं साहिबजादा फरहान को ‘गन सेलिब्रेशन’ के लिए सिर्फ फटकार लगी है और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हालांकि उनपर कोई जुर्माना नहीं लगा है।

सुनवाई के दौरान रउफ और फरहान ने खुद को निर्दोष बताया

सूत्र ने बताया कि सुनवाई के दौरान हारिस रउफ और साहिबजादा फरहान ने खुद को निर्दोष बताया। पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि उनका ‘6-0’ वाला इशारा भारत से जुड़ा नहीं था। वहीं साहिबजादा फरहान ने ‘गन सेलिब्रेशन’ को राजनीति से प्रेरित नहीं बताया। फरहान ने कहा कि उनका राजनीतिक संदेश देने का कोई इरादा नहीं था। फरहान ने पूर्व भारतीय कप्तानों -एमएस धोनी और विराट कोहली का भी उदाहरण दिया, जिन्होंने जश्न के दौरान इसी तरह के गन-जेस्चर का प्रयोग किया था।

बीसीसीआई ने दर्ज कराई थी शिकायत

बीसीसीआई ने बुधवार को हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ आईसीसी में शिकायत की थी। रऊफ ने भारतीय दर्शकों का मजाक उड़ाते हुए ‘गिरते विमान’ का इशारा किया था, जबकि फरहान का सेलिब्रेशन भी भारतीय टीम को आपत्तिजनक लगा। पाकिस्तान और भारत अब रविवार को एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान दोनों टीमों के बीच 15 दिनों के भीतर यह तीसरी मुलाकात होगी और भारत 2-0 की बढ़त के साथ मुकाबले में उतरेगा।

Exit mobile version