Site icon Revoi.in

आईसीसी टी20 विश्व कप : प्रथम दौर के मुकाबले शुरू, भारत 23 अक्टूबर को सुपर-12 में पाकिस्तान से खेलेगा पहला मैच

Social Share

सिडनी, 16 अक्टूबर। जिलॉन्ग में नामीबिया और श्रीलंका के बीच पहले दौर के मुकाबले के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 की शुरुआत आज हो चुकी है। पूर्व चैंपियन भारत 23 अक्टूबर को सुपर-12 चरण में पाकिस्तान के साथ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1992 और 2015 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी।

टी20 विश्व कप के पहले संस्करण का आयोजन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और भारत इसमें चैंपियन बना था। भारत ने इसके बाद से कभी भी टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। पाकिस्तान 2009 में, इंग्लैंड (2010), वेस्टइंडीज (2012, 2016), श्रीलंका (2014), ऑस्ट्रेलिया (2021) भी ये खिताब जीत चुके हैं।

16 टीमों के बीच महाकुम्भ का फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा

लगभग एक माह तक चलने वाले टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा। 16 में से आठ टीमें सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं, चार और टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर ग्रुप-12 स्टेज के लिए अपनी जगह पक्की करेंगी। कुल मिलाकर टूर्नामेंट में तीन राउंड हैं – राउंड 1, सुपर-12 और प्लेऑफ।

राउंड-1 की टीमें

सुपर-12 की टीमें

क्वालीफाइंग राउंड के सभी 12 मैच होबार्ट और जिलॉन्ग में होंगे

क्वालीफाइंग राउंड के सभी 12 मैच होबार्ट और जीलॉन्ग में होंगे। इसके बाद सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बन में सुपर-12 स्टेज के मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने हैं। फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

भारत के मैचों का कार्यक्रम

कुल 56 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दांव पर, विजेता टीम को मिलेंगे 16 लाख डॉलर

आईसीसी के अनुसार टी20 विश्व कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी तय की गई है, जो अलग-अलग टीमों में बांटी जाएगी। उपाधि जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (13 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। इसके अलावा उप विजेता टीम को आठ लाख डॉलर मिलेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को चार-चार लाख डॉलर दिए जाएंगे।

सुपर-12 स्टेज से जो आठ टीमें बाहर हो जाएंगी, उनको भी आईसीसी द्वारा 70 हजार डॉलर दिया जाएगा। साथ ही जो चार टीमें पहले राउंड से ही बाहर हो जाएंगी, उन्हें 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे। वहीं, पहले राउंड में जीत कर सुपर-12 तक पहुंचने वाली टीमों को भी 40-40 हजार डॉलर की राशि मिलेगी।

भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखे जा सकेंगे मैच

भारत में टी20 विश्व कप के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।