Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू, न्यूनतम टिकट मूल्य 100 रुपये

Social Share

मुंबई, 11 दिसम्बर। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च तक प्रस्तावित ICC टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई है। मैचों के कुछ आयोजन स्थलों के लिए पहले चरण में टिकटों की न्यूनतम कीमत 100 रुपये या 1000 श्रीलंकाई रुपये निर्धारित गई है।

20 प्रतिभागी टीमों के बीच भारत व श्रीलंका में 8 स्थानों पर खेले जाएंगे मैच

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने प्लेटफॉर्म पर टी20 विश्व कप के 10वें चरण के टिकटों की बिक्री की घोषणा की। 20 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट के मुकाबले आठ जगहों पर खेले जाएंगे। भारत में विश्व कप मैच अहमदाबाद, चेन्नई, नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका में कोलंबो (दो जगह) और कैंडी मैचों की मेजबानी करेंगे। गत चैम्पियन भारत टूर्नामेंट के पहले दिन खेले जाने वाले तीन मैचों में से एक में अमेरिका से खेलेगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने कहा, ‘टिकट बिक्री का पहला चरण अब तक के सबसे सुलभ और वैश्विक आईसीसी टूर्नामेंट को आयोजित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए हमारा नजरिया स्पष्ट ​​है कि हर प्रशंसक को विश्वस्तरीय क्रिकेट का स्टेडियम में अनुभव करने का मौका मिलना चाहिए, चाहे उसकी पृष्ठभूमि और वित्तीय स्थिति कुछ भी हो।’

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘सिर्फ 100 रुपये से शुरू होने वाले टिकटों के साथ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ गया है। हम एक विश्वस्तरीय मैच-डे अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Exit mobile version