Site icon hindi.revoi.in

ICC ने श्रीलंका से छीनी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी, अब दक्षिण अफ्रीका करेगा आयोजन

Social Share

अहमदाबाद, 21 नवम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की मंगलवार को यहां हुई बैठक में श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के निलंबन की शर्तों की पुष्टि कर दी गई। इसी क्रम में अगले वर्ष प्रस्तावित आईसीसी अंडर-19 पुरुष विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी भी श्रीलंका से छीन ली गई। अब प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण अफ्रीका करेगा।

आईसीसी बोर्ड की बैठक में अन्य कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण निर्णय यह है कि गेंदबाजी कर रही टीम के लिए दो ओवरों के बीच की अवधि अब सिर्फ एक मिनट होगी। इस नियम के उल्लंघन पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।

द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी प्रतियोगिताओं में में भाग ले सकता है श्रीलंका

एसएलसी का प्रतिनिधित्व सुनने के बाद, आईसीसी बोर्ड ने निर्णय लिया कि श्रीलंका द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी दोनों प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रख सकता है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों आईसीसी के एक सदस्य के रूप में श्रीलंका को अपने दायित्वों, विशेष रूप से अपने मामलों को स्वायत्त रूप से और सरकारी हस्तक्षेप के बिना प्रबंधित करने की आवश्यकता का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।

निलंबन अवधि तक श्रीलंका की फंडिग अब आईसीसी नियंत्रित करेगी

हालांकि, SLC को मिलने वाली फंडिंग ICC द्वारा नियंत्रित की जाएगी और ICC बोर्ड ने पुष्टि की। इसके साथ ही श्रीलंका क्रिकेट अब ICC U-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 की मेजबानी नहीं करेगा। इस प्रतियोगिता की मेजबानी अब दक्षिण अफ्रीका को सौंप दी गई है।

महिला अम्पायरों के लिए भी खास नियम

आईसीसी बोर्ड ने खेल के नौ महीने की परामर्श प्रक्रिया के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नए जेंडर एलिजिबिलिटी नियम को भी मंजूरी दे दी है। नई नीति महिलाओं के खेल की अखंडता, सुरक्षा, निष्पक्षता की रक्षा के सिद्धांतों पर आधारित है।

मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) ने महिला मैच अधिकारियों के विकास में तेजी लाने के लिए एक योजना को मंजूरी दी, जिसमें पुरुष और महिला क्रिकेट में आईसीसी अम्पायरों के लिए एक समान वेतन शामिल है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जनवरी, 2024 से हर आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज में एक न्यूट्रल अम्पायर भी रहे।

मैदानी अम्पायर को दिया जाएगा स्टॉप क्लॉक

इसके अलावा ICC दिसम्बर, 2023 से अप्रैल 2024 तक पुरुषों के वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ट्रायल ‘स्टॉप क्लॉक’ लागू करने पर भी सहमति जताई है। इसका उद्देश्य ओवरों के बीच लगने वाले समय को फिक्स करना है। इस दौरान एक घड़ी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

तीन बार नियम का उल्लंघन हुआ तो 5 रन का जुर्माना

यदि गेंदबाजी करने वाली टीम पिछले ओवर के पूरा होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है और अगर ऐसा तीन बार होता है तो टीम पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा।

Exit mobile version