Site icon Revoi.in

आईसीसी ने जारी किया डब्ल्यूटीसी फाइनल का शेड्यूल, द ओवल ग्राउंड पर होगा खिताबी मुकाबला

Social Share

दुबई, 8 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुष्टि की कि शीर्ष दो टेस्ट टीमों के बीच दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। 12 जून रिजर्व दिन होगा।

दक्षिणी लंदन के केनिंगटन में स्थित द ओवल ने, ,जिसे आजकल प्रायोजन संबंधित कारणों से द किआ ओवल के नाम से जाना जाता है, 100 से अधिक टेस्ट मैचों की मेजबानी की है और जून में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका की शीर्ष दो टीम यहां आमने सामने होंगी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टेस्ट कैलेंडर का शीर्ष मुकाबला है।

मौजूदा समय ऑस्ट्रेलिया तालिका में शीर्ष पर

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शीर्ष दो टीमों का फैसला दो वर्षों में 24 सीरीज और 61 टेस्ट मैच खेलने के बाद होगा। फाइनल खेलने वाली शीर्ष दो टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है। लेकिन अगले कुछ हफ्तों में कई महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं जिनसे शीर्ष दो टीमों का फैसला होगा। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। ये दोनों टीम गुरुवार से नागपुर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेंगी।

6 टीमों के पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका

अभी छह टीमों के पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। शीर्ष दो टीमों को तीसरे व चौथे स्थान पर कायम क्रमशः श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका को फरवरी और मार्च में गत टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियन न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की दो सीरीज खेलनी हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह सुनिश्चित करने की संभावना पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना ने पिछले कुछ वर्षों में हमें काफी प्रेरित किया है, विशेषकर पिछली बार ओवर गति के कारण चूकने के बाद।’

लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में प्रवेश की संभावनाओं को लेकर रोमांचित हैं रोहित शर्मा

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की अगुआई करना विशेष होगा। हमने टीम के रूप में प्रगति और विकास किया है और जून में ओवल में हमारे पास मेस (विश्व चैंपियनशिप गदा) उठाने का मौका होगा। लेकिन हमें पता है कि हमें पहले ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से निबटना होगा। मैं फाइनल में जगह बनाने की संभावना को लेकर रोमांचित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम इतिहास रचेंगे।’

गौरतलब है कि पिछले वर्ष प्रथम डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। साउथैम्पटन के द रोज बाउल में खेला गया मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा था और रिजर्व डे यानी छठे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर पहला डब्ल्यूटीसी चैंपियन बना था।