दुबई, 16 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को मौजूदा एशिया कप के अधिकारियों के पैनल से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग खारिज कर दी
पीसीबी ने आईसीसी को शिकायत दर्ज कराई थी कि पाइक्रॉफ्ट ने ही रविवार को एशिया कप मैच में टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था। वहीं मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने समकक्षों से हाथ नहीं मिलाया था।
आईसीसी के एक सूत्र ने बताया, ‘कल देर रात आईसीसी ने पीसीबी को जवाब भेजा था कि पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा और उनकी याचिका खारिज कर दी गई है।’ इसका अर्थ यह हुआ कि जिम्बाब्वे के पूर्व अंतरराष्ट्री क्रिकेटर 69 वर्षीय पाइक्रॉफ्ट बुधवार को यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के ग्रुप चरण के अंतिम मैच में भी मैच रेफरी होंगे।
पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने भी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि पाइक्रॉफ्ट के जोर देने पर ही रविवार को दोनों कप्तानों के बीच टीम की जानकारी का आदान-प्रदान नहीं किया गया जैसा कि आमतौर पर होता है।

