नई दिल्ली, 22 मार्च। भारत में इस वर्ष प्रस्तावित आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवम्बर को समाप्त होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस 15 दिवसीय क्रिकेट महोत्सव के कुल 12 मैदानों का चयन किया है और फाइनल 19 नवम्बर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार 10 टीमों के टूर्नामेंट में तीन नॉकआउट सहित कुल 48 मैच खेले जाएंगे। आयोजन स्थलों में अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। इस सूची में मोहाली और नागपुर नहीं हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेले गए थे। फाइनल को छोड़कर बीसीसीआई ने बाकी मैचों के वेन्यू का खुलासा नहीं किया है।
बीसीसीआई को भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का इंतजार
फिलहाल बीसीसीआई भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है। इसमें दो प्रमुख मुद्दे शामिल हैं, टूर्नामेंट के लिए कर में छूट प्राप्त करना और पाकिस्तान टीम के लिए वीजा मंजूरी। दुबई में हुई आईसीसी की त्रैमासिक बैठक में बीसीसीआई ने वैश्विक संस्था को आश्वासन दिया था कि पाकिस्तानी दल के वीजा को भारत सरकार मंजूरी देगी।