Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर घोषित, हरमनप्रीत को महिला टीम की कमान, भारत के 5 खिलाड़ी शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीमों की घोषणा के एक दिन बाद मंगलवार को 2022 की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे अंतरराष्ट्रीय टीमों की भी घोषणा कर दी। पुरुष व महिला टीमों में भारत के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि महिला टीम की कमान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के सौंपी गई है।

पुरुष टीम में श्रेयस अय्यर व मोहम्मद सिराज को जगह

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बाबर आजम को बनाया गया है। वह इस टीम में इकलौते पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। वहीं भारत के ठोस मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और युवा पेसर मोहम्मद सिराज स्थान पाने में सफल रहे। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के दो-दो खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं जबकि जिम्बाब्वे व बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह महिला टीम में

आईसीसी वूमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में 11 उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। इनमें हनमनप्रीत कौर के अलावा भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को शामिल किया गया है। भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका की तीन, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की दो-दो और न्यूजीलैंड की एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है।

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर

बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), शाई होप (वेस्टइंडीज), श्रेयस अय्यर (भारत), टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्बे), मेहंदी हसन मिराज (बांग्लादेश), अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद सिराज (भारत), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) व एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)।

आईसीसी वूमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), नेट साइवर (इंग्लैंड), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), हरमनप्रीत कौर (कप्तान, भारत), एमेलिया केर (न्यूजीलैंड), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), अयाबोंगा खाका (दक्षिण अफ्रीका), रेणुका सिंह (भारत) व शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)।

Exit mobile version