Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी ने किया बड़ा बदलाव : 2024 के टी20 विश्व कप में 20 देश खेलेंगे

Social Share

दुबई, 21 नवम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए बड़ा बदलाव किया है। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की मेजबानी में आयोजित किए टूर्नामेंट के उस संस्करण कुल 20 टीमें खेलेंगी। नॉकआउट समेत तीन चरण के तहत कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 समूहों में विभाजित किया जाएगा

प्रस्तावित प्रारूप के तहत सभी 20 टीमों को पांच-पांच के चार समूहों में विभाजित किया जाएगा। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। सुपर-8 के बाद दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और दो सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

संयुक्त मेजबान वेस्टइंडीज व यूएसए सहित 12 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई

मेजबान के रूप में वेस्टइंडीज और यूएसए ने 2024 टी20 विश्व कप के लिए पहले दो स्थान हासिल किए है। 14 नवम्बर को ICC T20I रैंकिंग कट-ऑफ के जरिए अगली 10 टीमें भी प्रवेश कर जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया में शीर्ष आठ टीमों (सुपर 12 के दोनों ग्रुपों की शीर्ष चार-चार टीमें) ने 2024 टूर्नामेंट के लिए स्थान प्राप्त कर लिया है।

इस लिहाज से विश्व चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीम पहले ही प्रवेश कर गई हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीम को भी सीधा प्रवेश मिला है। यानी देखा जाए तो 12 टीमें प्रवेश पा चुकी हैं। अब भी आठ स्थान बाकी हैं। अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पास 2-2 और अमेरिका और पूर्वी एशिया प्रशांत के पास 1-1 स्लॉट बाकी हैं।

बची 8 टीमों का फैसला क्वालीफायर के परिणामों के अनुसार होगा

आईसीसी ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के साथ मेजबान के रूप में क्वालीफाई करना टूर्नामेंट संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण होगा, जो अपने पहले वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।’ अन्य आठ टीमों का फैसला क्वालीफायर के परिणामों के अनुसार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था।

Exit mobile version