Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : बारिश के चलते भारत-कनाडा मैच भी रद, शीर्षस्थ टीम इंडिया ने प्रारंभिक लीग का किया समापन

Social Share

लॉडेरहिल (फ्लोरिडा), 15 जून। फ्लोरिडा के लॉडेरहिल में लगातार बारिश के चलते शनिवार को भारत व कनाडा के बीच ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप ए का मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद करना पड़ा। इसके साथ ही टी इंडिया ने सर्वाधिक सात अंकों के साथ ग्रुप में शीर्षस्थ रहते हुए प्रारंभिक लीग का समापन किया।

मैदान के दो बार निरीक्षण के बाद टॉस तक की नौबत नहीं आई

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर टॉस के लिए निर्धारित समय पर बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन आउट फील्ड गीला था। उस वक्त भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम के के एक हिस्से में फुटबॉल खेलते नजर आए। अम्पायरों ने दो बार मैदान का मुआयना किया, लेकिन आखिरकार टॉस की भी नौबत नहीं आई और मैच रद करना पड़ा। टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत का दूसरा मैच रद हुआ है। इसके पूर्व 2007 में भारत-स्कॉटलैंड मैच भी रद हुआ था।

लॉडेरहिल में लगातार तीसरा मुकाबला रद

वस्तुतः फ्लोरिडा में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। इसका परिणाम यह हुआ है कि इस मैदान पर लगातार तीसरा मुकाबला नहीं हो सका। इससे पहले 12 जून को नेपाल-श्रीलंका और 14 जून को सह मेजबान अमेरिका-आयरलैंड मैच भी रद हो किए जा चुके हैं।

सुपर-8 में भारत का पहला मैच अफगानिस्तान से 20 जून को

अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच रद होने का यह परिणाम निकला कि पाकिस्तान की टी20 विश्व कप से ही विदाई हो गई। हालांकि रविवार को इसी मैदान पर पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच ग्रुप ए का अंतिम मैच खेला जाना है। फिलहाल उससे सिर्फ औपचारिकता ही पूरी होनी है क्योंकि भारत और प्रथम प्रवेश अमेरिका को सुपर-8 का टिकट मिल चुका है। सुपर-8 में भारत का पहला मैच 20 जून को ग्रुप सी की सर्वोच्च टीम अफगानिस्तान से ब्रिजटाउन में होना है।

अंक तालिका

अन्य ग्रुपों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी से तीन मैचों में छह अंक लेकर सुपर-8 में प्रवेश कर चुका है। आज गत चैम्पियन इंग्लैंड बनाम नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मैचों से तय होगा कि इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में कौन सी टीम सुपर-8 का दूसरा स्थान भरेगी। ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें अगले चरण में पहुंच गई हैं जबकि ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका ने सभी चारों मैच जीतकर आठ अंकों से पहला स्थान हासिल कर लिया है। बांग्लादेश बनाम नेपाल और नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका मैच के जरिए ग्रुप की दूसरी टीम का फैसला होना है।

Exit mobile version