Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप ट्रॉफी विवाद : आईसीसी ने मोहसिन नकवी से भारत को ट्रॉफी दिलाने के लिए गठित की समिति

Social Share

दुबई, 7 नवम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद पर बड़ा कदम उठाते हुए एक समिति गठित कर दी है, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी के कब्जे से ट्रॉफी लेकर उसे चैम्पियन भारतीय टीम को सौंपने का रास्ता तलाशेगी।

दरअसल, यहां आहूत आईसीसी बोर्ड की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष व एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी द्वारा ट्रॉफी अपने पास रखने का मुद्दा उठाया। इस पर आईसीसी ने मामले को सुलझाने के लिए एक समिति का गठन कर दी ताकि भारत को उसकी जीती हुई ट्रॉफी मिल सके।

उल्लेखनीय है कि यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने गत 28 सितम्बर को दुबई में एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था और उसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे।

दुबई की बोर्ड मीटिंग महिला विश्व कप के विस्तार और ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आहूत की गई थी। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर चल रहा विवाद भी चर्चा का एक अहम हिस्सा बना।

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने मीटिंग में मोहसिन नकवी द्वारा एशिया कप की ट्रॉफी अपने पास रखने का मुद्दा उठाया। आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और उन्हें अपने मुद्दों को मिल जुलकर सुलझाना चाहिए।

अंततः एशिया कप ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत, एक समिति बनाई गई है, जो इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाएगी ताकि भारत को उसकी ट्रॉफी मिल सके। हालांकि एशिया कप ट्रॉफी विवाद आधिकारिक एजेंडे में शामिल नहीं था, इसलिए इस संबंध में कोई मिनट्स नहीं बनाए गए।

Exit mobile version