दुबई, 31 अगस्त। अतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यहां जारी एशिया कप के अंतर्गत गत 28 अगस्त को खेले गए ग्रुप ए मैच में धीमे ओवर रेट के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों पर जुर्माना ठोक दिया है। अंतिम ओवर तक खिंचे उस रोमांचक मैच में भारत ने दो गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल की थी।
दोनों ही टीमों पर 40-40 फीसदी जुर्माना
आईसीसी द्वारा भारत और पाकिस्तान की टीमों पर मैच शुल्क का 40-40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। दोनों ही टीमों ने अपनी फील्डिंग के वक्त ओवर पूरे करने में तय वक्त से ज्यादा समय लिया। यह जुर्माना खिलाड़ियों की मैच फीस के हिसाब से लगता है। इस लिहाज से देखें तो भारतीय टीम को इसमें ज्यादा घाटा हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस काफी ज्यादा है।
मैच रेफरी जेफ क्रो के अनुसार रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों ही कप्तान तय समय से करीब दो ओवर पीछे चल रहे थे। आईसीसी ने अपने बयान में बताया है कि खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
दोनों कप्तानों ने गलती स्वीकार की, औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी
आईसीसी का कहना है कि दोनों कप्तानों ने अपनी गलती स्वीकार की और उन्हें जुर्माना मंजूर है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने दोनों टीम पर ये आरोप लगाए थे।
Toss Update: Hong Kong have won the toss and they have opted to bowl first against #TeamIndia https://t.co/9txNRez6hL… #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/VpFooHagSa
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
हांगकांग के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को विश्राम, पंत की वापसी
इस बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की शाम एशिया कप के दूसरे और आखिरी लीग मैच में हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या को आराम दिया और एकादश में ऋषभ पंत की वापसी हुई है।
दिलचस्प तथ्य यह है कि यूएई के मैदानों पर रात में पड़ने वाली ओस के चलते बाद में फील्डिंग करने वाली टीमों को गेंदबाजी करने में दिक्कत पेश आती है। इसका नतीजा यह होता रहा है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली ज्यादातर टीमों की ही जीत सुनिश्चित होती है। इस बार के पहले तीन मुकाबलों का यही परिणाम रहा है। फिलहाल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अब तक का ट्रेंड उलटना चाहेगी। इस मैच में जीत के साथ ही भारत को सुपर 4 में स्थान पक्का हो जाएगा।