दुबई, 16 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बांग्लादेश का दौरा करेगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल आगामी सात फरवरी से भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेशी टीम की भागीदारी को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा।
उल्लेखनीय है कि बीसीबी ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मेगा इवेंट के लिए भारत न जाने के अपने फैसले के बारे में बताया है। यह घटनाक्रम बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के आदेश पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटाए जाने के बाद हुआ है। हालांकि आईसीसी और बीसीबी के बीच ईमेल का आदान-प्रदान हुआ, लेकिन बांग्लादेश बोर्ड अपने रुख पर कायम रहा।
स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने आईसीसी टीम के दौरे की पुष्टि की
आईसीसी के बांग्लादेश दौरे की खबर की पुष्टि स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने की, जिससे यह साफ हो गया कि राष्ट्रीय टीम 2026 के टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना चाहती है, लेकिन अपने सभी मैच श्रीलंका की धरती पर खेलना चाहती है। खास बात यह है कि पाकिस्तान भी अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
फॉरेन सर्विस एकेडमी में मीडिया से बातचीत में नजरुल ने कहा, ‘लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मिस्टर अमीनुल इस्लाम (BCB प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम बुलबुल) ने मुझे बताया कि बातचीत के लिए आईसीसी की एक टीम बांग्लादेश आ सकती है। हमारे रुख में बदलाव का कोई चांस नहीं है। हम विश्व कप में खेलने के लिए उत्सुक हैं, खासकर श्रीलंका में, और मुझे पूरा यकीन है कि इसे ऑर्गनाइज करना नामुमकिन नहीं है।’
हालांकि, आईसीसी के बांग्लादेश दौरे की तारीख अभी पता नहीं चली है। बांग्लादेश के न्यूज आउटलेट डेली स्टार ने बीसीबी के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘हम बातचीत कर रहे हैं और एक डेलीगेशन आने वाला है, लेकिन सही तारीख तय नहीं हुई है। हम संपर्क में हैं, लेकिन समय तय नहीं है।’
गौरतलब है कि बीसीबी ने आईसीसी के साथ बातचीत की और एक बयान जारी कर फिर से कहा कि वह टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत नहीं जाएगा। बीसीबी ने कहा, ‘बातचीत के दौरान, बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत न जाने के अपने फैसले पर अपनी स्थिति दोहराई।’
आईसीसी व बीसीबी में क्या बातचीत हुई
बोर्ड ने आईसीसी से यह भी अनुरोध किया कि वह बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर कराने पर विचार करे। हालांकि आईसीसी ने बताया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही घोषित हो चुका है और बीसीबी से अपने रुख पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया। लेकिन बोर्ड की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। बीसीबी ने इस बात पर भी जोर दिया कि क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी दोनों ‘संभावित समाधान खोजने’ पर सहमत हो गए हैं।

