Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप : मुंबई व कोलकाता में खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 26 जून। भारत में इसी वर्ष प्रस्तावित आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप को सफल बनाने की तैयारियों में आईसीसी के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भी पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है। विश्व कप का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े और आलीशान क्रिकेट स्टेडियम में शुमार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं अब दोनों सेमीफाइनल के लिए भी वेन्यू का चयन कर लिया गया है।

फाइनल मैच के लिए एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम को संवारा जा रहा है वहीं दो सेमीफइनल के लिए भी स्टेडियम के नाम सामने आ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सेमीफइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में होगा। पिछली बार जब भारत को विश्व कप कि मेजबानी मिली थी, तब फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला गया था।

आज जारी होगा विश्व कप का कार्यक्रम

इस बीच बीसीसीआई मंगलवार, 27 जून को मुंबई में पूर्वाह्न 11.30 बजे एक दिनी विश्व कप के मैचों के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ अहमदाबाद के मैदान पर मुकाबला खेलने पर अपनी सहमति दे दी है। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच बेंगलुरु और चेन्नई के मैदान पर खेलेगी।

Exit mobile version