Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का कार्यक्रम घोषित, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा

Social Share

मुंबई, 27 जून। भारत में इस वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में प्रस्तवित आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के मैचों का कार्यक्रम मंगलवार को आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया। पांच अक्टूबर से 46 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट के मुकाबले देश में कुल 10 स्थानों पर खेले जाएंगे।

19 नवम्बर को अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह  द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टे़डियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी मैदान पर 19 नवम्बर को खेला जाएगा। मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा जबकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

10 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा आयोजन

विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। पहली आठ टीमें पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं। अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में हो रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंत में निर्धारित किए जाएंगे, जो नौ जुलाई को समाप्त होगा। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य नौ टीमों से खेलेगी। इसमें शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण ( सेमीफाइनल) के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारत के मैचों का शेड्यूल –

टूर्नामेंट के अन्य अहम मुकाबले

टूर्नामेंट के अन्य अहम मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 13 अक्टूबर को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला रविवार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 2019 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच बड़ा मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने मैनचेस्टर में दमदार जीत हासिल की थी। इसके अलावा पाकिस्तान 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि अगले दिन मुंबई में इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा।

भारत 22 अक्टूबर को 2019 के सेमीफाइनल में अपनी हार का बदला लेने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चार नवम्बर को अहमदाबाद में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से भिड़ेगा। गत चैंपियन ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। ग्रुप चरण का अंतिम मैच 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड का पाकिस्तान से होगा।

मुंबई और कोलकाता में 15-16 नवम्बर को खेले जाएंगे सेमीफानल

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवम्बर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक अतिरिक्त दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा जाएगा। फाइनल 19 नवम्बर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फाइनल के लिए 20 नवम्बर को भी रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। सभी तीन नॉक-आउट मैच डे-नाइट होंगे।

Exit mobile version