Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : आईसीसी बोर्ड ने बांग्‍लादेश को रिप्‍लेस करने के पक्ष में डाला वोट

Social Share

नई दिल्ली, 21 जनवरी। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ICC टी20 विश्व कप में बांग्‍लादेश की भागीदारी पर अंतिम फैसले पर पहुंच गया है। इस क्रम में आईसीसी ने बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को सूचना दे दी है कि वह अंतरिम बांग्‍लादेश सरकार को बता दें कि यदि उसने सात फरवरी से प्रस्तावित टी20 विश्व कप 2026 के लिए लिटन दास के नेतृत्‍व वाली टीम को भारत भेजने से इनकार किया तो उसे रिप्लेस कर दिया जाएगा। क्रिकेट की लोकप्रिय वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

बांग्लादेश के स्थानापन्न के लिए 14-2 से मतदान

रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी चेयरमैन जय शाह की अगुआई  में आहूत बैठक में आईसीसी बोर्ड ने टी20 विश्व कप से बांग्‍लादेश की मांगों के खिलाफ और टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने के लिए 14-2 से वोट किया। इस मीटिंग में BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और सभी फुल मेंबर बोर्ड के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बैठक में शामिल अन्य बोर्डों के प्रतिनिधियों में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, श्रीलंका क्रिकेट अध्‍यक्ष शमी सिल्‍वा, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी, सीडब्‍ल्‍यूआई अध्‍यक्ष किशोर शैलो, सीए चेयरमैन माइक बैरड, जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट अध्‍यक्ष टावेंगा मुखुलानी, क्रिकेट आयरलैंड के चेयरमैन ब्रायन मैकनीस, क्रिकेट न्‍यूजीलैंड के प्रतिनिधि रोजर टोस, ईसीबी चेयरमैन रिचर्ड थॉम्‍पसन, क्रिकेट साउथ अफ्रीका प्रतिनिधि मोहम्‍मद मूसाजी और क्रिकेट अफगानिस्‍तान के चेयरमैन मीरवाइज अशरफ आदि शामिल थे।

चूंकि बैठक में BCB और ICC दोनों अपने रुख पर अड़े हुए नजर आए, लिहाजा बांग्लादेश को स्पर्धा से बाहर किए जाने का खतरा बढ़ गया। BCB ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट रने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया। यह विवाद तब बढ़ा जब बीसीसीआई के आदेश पर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज किया गया। आईसीसी ने बांग्लादेश को आज यानी 21 जनवरी तक फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया था।

बीसीबी और आईसीसी के बीच टकराव के दौरान ये खबरें भी हैं कि यदि बांद्लादेश टी20 विश्व कप खेलने से मना कर देता है तो आईसीसी स्कॉटलैंड से बात करेगा। हालांकि, बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने इस मामले में क्रिकेट स्कॉटलैंड से कोई संपर्क नहीं किया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सम्मान में ICC से बात नहीं की है।

BCB के समर्थन में उतरा PCB

वहीं पीसीबी ने आईसीसी (ICC) को ईमेल भेजकर कहा है कि वह भारत में खेलने से इनकार करने के बांग्लादेश के फैसले का पूरी तरह समर्थन करता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ICC मीटिंग से एक दिन पहले, PCB ने ग्लोबल बॉडी को एक लेटर लिखकर कहा कि वह BCB के रुख का समर्थन करता है, जिसमें क्षेत्र में राजनीतिक अस्थिरता का हवाला दिया गया है और इस पत्र की प्रति सभी ICC बोर्ड सदस्यों को भेजी गई है।

Exit mobile version