Site icon hindi.revoi.in

चैम्पियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर ICC ने लगाई मुहर, पाकिस्तान और दुबई में होंगे मुकाबले

Social Share

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच हुए समझौते के बाद टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किए जाएंगे।

2026 टी20 विश्व कप को लेकर भी सहमति बनी

इसके साथ ही दोनों बोर्ड 2026 टी20 विश्व कप को लेकर भी आम सहमति पर पहुंच गए हैं, जिसमें फैसला किया गया है कि पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ लीग-स्टेज मुकाबले के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। इसके बजाय लीग चरण में दोनों टीमों की आपसी मुलाकात कोलम्बो में होगी।

मुआवजे के बजाय पीसीबी को 2027 के बाद ICC महिला स्पर्धा की मेजबानी

हालांकि पीसीबी को इस व्यवस्था के लिए कोई वित्तीय मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन उसने 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस समझौते का सभी हितधारकों ने स्वागत किया है, जिससे रसद और भू-राजनीतिक चिंताओं को दूर करते हुए इन प्रमुख आयोजनों के लिए सुचारू योजना सुनिश्चित की जा सकेगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी के हाईब्रिड मॉडल के मुख्य बिंदु

Exit mobile version