Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी ने घोषित की WTC की पुरस्कार राशि, विजेता टीम को मिलेंगे 16 लाख डॉलर

Social Share

दुबई, 26 मई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने द्वितीय आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए पुरस्कार राशि की शुक्रवार को घोषणा कर दी। टूर्नामेंट की ईनामी राशि डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण (2019-21) जितनी ही है। WTC की कुल 38 लाख डॉलर ईनामी राशि में से सभी नौ टीमों को हिस्सा मिलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक ओवल ग्राउंड पर खेले जाने वाले फाइनल के विजेता को 16 लाख डॉलर (13 करोड़ से अधिक राशि) इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे जबकि उपविजेता को आठ लाख डॉलर (साढे़ 6 करोड़ से अधिक राशि) दिये जाएंगे।

पहली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। उस समय केन विलियम्सन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने 16 लाख डॉलर इनामी राशि और चमचमाती गदा जीती थी।

38 लाख डॉलर ईनामी राशि में से सभी नौ टीमों को हिस्सा मिलेगा

वर्ष 2021-23 की प्रतियोगिता में दांव पर लगी 38 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि में से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे स्थान पर रहने के लिए 450000 डॉलर मिलेंगे। चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड टीम को 350000 डॉलर मिलेंगे जबकि पांचवें स्थान पर रही श्रीलंकाई टीम को दो लाख डॉलर दिए जाएंगे। अन्य टीमों को एक-एक लाख डॉलर मिलेंगे। पाकिस्तान को भी एक लाख डॉलर मिलेगा।

बैकअप विकेटकीपर इंगलिस के कवर के तौर पर पीयरसन ऑस्ट्रेलियाई टीम में

इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर जिम्मी पीयरसन को बैकअप विकेटकीपर जोश इंगलिस के कवर के तौर पर एशेज टीम में शामिल किया है। इंगलिस पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये घर लौट जायेंगे। एलेक्स कारी भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला के लिए विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद हैं। इंगलिस को उनके बैकअप के तौर पर चुना गया है। पहले एशेज टेस्ट के बाद इंगलिस पर्थ लौट जाएंगे और दूसरे टेस्ट से पहले उनकी जगह पीयरसन लेंगे, जो 65 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं।

Exit mobile version