Site icon hindi.revoi.in

ICC ने घोषित की चैम्पियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि – विजेता टीम को मिलेंगे 22.4 लाख डॉलर

Social Share

दुबई, 14 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले सप्ताह 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की पुरस्कार राशि घोषित कर दी है। आठ टीमों वाले टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिलेंगे। वहीं उपजेता टीम इसकी आधी यानी 11.2 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 10 करोड़ रुपये की हकदार बनेगी।

2017 के मुकाबले 53% अधिक यानी कुल 69 लाख डॉलर की ईनामी राशि

वस्तुतः 2017 के मुकाबले इस बार आईसीसी ने ज्यादा पुरस्कार राशि देने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल पुरस्कार राशि 69 लाख यूएस डॉलर है, जो 2017 के संस्करण के मुकाबले 53 फीसदी अधिक है। विजेता और उपजेता के अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी मोटी रकम मिलने वाली है। इसके साथ-साथ टूर्नामेंट का हर एक मैच जीतने पर भी टीमों को ईनाम मिलेगा।

आईसीसी ने जानकारी दी है कि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को बराबर 5.60 लाख यूएस डॉलर मिलेंगे। यह रकम भारतीय मुद्रा में करीब पांच करोड़ रुपये होती है। प्रत्येक ग्रुप मैच जीतने वाली टीम को 34 हजार डॉलर अलग से मिलेंगे। वहीं, पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को साढ़े तीन लाख डॉलर मिलने वाले हैं। इसके अलावा सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को एक लाख 40 हजार डॉलर अतिरिक्त मिलेंगे।

प्रत्येक प्रतिभागी टीम को 1.25 लाख डॉलर अलग से मिलेंगे

इतना ही नहीं, आईसीसी ने सभी आठ टीमों को ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक लाख 25 हजार डॉलर अलग से मिलने वाले हैं। इस तरह टीमों को अच्छी खासी रकम इस बार के टूर्नामेंट में मिलने वाली है। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘यह बड़ी पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की सतत प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’

Exit mobile version