Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप :  यूएई की मौजूदा पिचों की स्थिति चिंताजनक नहीं – एलार्डिस

Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कार्यवाहक मुख्य कार्याधिकार (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मौजूदा पिचों की स्थिति चिंता की बात नहीं है और जहां तक टी20 विश्व कप का सवाल है तो सभी प्रतिभागी टीमों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल स्वयं को ढालना पड़ता है।

गौरतलब है कि यूएई में लगभग एक माह से जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों के दौरान शारजाह की पिचों ने विशेष रूप से दुनिया का ध्यान खींचा है, जहां रन-स्कोरिंग काफी कठिन रही है।

एलार्डिस ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है। अलग-अलग जगहों पर परिस्थितियां भिन्न होंगी। प्रतियोगिता में भाग ले रहीं टीमों को विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल स्वयं को ढालना होना होगा। हाल के कुछ मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं जबकि उनमें कुछ कम स्कोरिंग वाले रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर अलग-अलग होगा और इसे लेकर हम चिंतित नहीं हैं। फिर किसी पिच विशेष की जो स्थिति होगी, वह दोनों टीमों के लिए समान होगी।’

अफगानिस्तान की तैयारी योजना के अनुसार आगे बढ़ रही

संकटग्रस्त अफगानिस्तान की प्रतियोगिता में भागीदारी के सवाल पर एलार्डिस ने कहा, ‘अगस्त में अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से हम उनके क्रिकेट बोर्ड के साथ नियमित संपर्क में रहे हैं। हमारी प्राथमिक भागीदारी उस देश में क्रिकेट का समर्थन करना है। हम इंतजार कर रहे हैं कि उस देश में अलग-अलग शासन के तहत चीजें कैसे सामने आती हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी का पूर्ण सदस्य देश है और उसकी टीम टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है। उसकी तैयारी योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है।’

कोविड-19 प्रोटोकाल के संदर्भ में एलार्डिस ने कहा कि इसमें शामिल सभी प्रतिभागी टीमों का टीकाकरण किया जा चुका है और इसलिए गंभीर बीमारी का जोखिम बहुत ही कम है।

Exit mobile version