Site icon Revoi.in

आईसीएआई ने जारी किया CA फाइनल का रिजल्ट, आसान स्टेप्स के जरिए चेक करें नतीजे

Social Share

नई दिल्ली, 15 जुलाई। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। सीए फाइनल परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 14 से 29 मई 2022 तक आयोजित की गई थी।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा परीक्षा के नतीजे जारी होने की जानकारी ट्विटर पर ट्वीट कर दी गई। आईसीएआई ने ट्वीट किया, ‘मई 2022 में आयोजित ICAI चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार http://icai.nic.in की मदद लें।’

ICAI ने CA फाइनल रिजल्ट 2022 मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। सीए फाइनल रिजल्ट की मेरिट लिस्ट को देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

इस प्रकार चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1 : उम्मीदवार सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2 : इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध आईसीएआई सीए रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : अब लॉगिन विवरण दर्ज करें।

स्टेप 4 : इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5 : अब रिजल्ट चेक करें।

स्टेप 6 : इसके बाद रिजल्ट के पेज को डाउनलोड करें।

स्टेप 7 : अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास निकाल कर रख लें।