Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर में आईबी मंत्रात्रल का एक्शन –  दो वेबसाइटों और 20 यूट्यूब चैनलों को बंद करने का आदेश  

Social Share

नई दिल्ली, 21 दिसंबर। सूचना एवं प्रसारण (आईबी) मंत्रालय ने नए आईटी दिशानिर्देशों के तहत जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो वेबसाइटों और 20 यूट्यूब चैनलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आईबी सचिव अपूर्व चंद्रा द्वारा के हस्ताक्षर से जारी दो अलग-अलग आदेशों में यूट्यूब और दूरसंचार विभाग को राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की अखंडता के आधार पर सामग्री तक पहुंच प्रतिबंधित करने के लिए कहा गया है।

यह पहली बार है, जब मंत्रालय ने इस वर्ष 25 फरवरी को अधिसूचित सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमों के तहत ऐसे निर्देश जारी किए हैं, जो सरकार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 (ए) के तहत समाचार सामग्री तक पहुंच को अवरुद्ध करने का अधिकार देते हैं। वैसे, फरवरी में अधिसूचित किए गए नियमों को लाइव लॉ और द वायर सहित कई डिजिटल समाचार मीडिया संगठनों द्वारा अदालत में चुनौती दी गई है।

वेबसाइट कश्मीर ग्लोबल और कश्मीर वॉच को पूरी तरह ब्लॉक करने का आदेश

दो वेबसाइटों –  कश्मीर ग्लोबल और कश्मीर वॉच को पूरी तरह से ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। 20 यूट्यूब चैनलों में द पंच लाइन, इंटरनेशनल वेब न्यूज, खालसा टीवी, द नेकेड ट्रुथ, न्यूज 24, 48 न्यूज, फिक्शनल, हिस्टोरिकल फैक्ट्स, पंजाब वायरल, नया पाकिस्तान ग्लोबल और कवर स्टोरी शामिल हैं।

अपूर्व चंद्रा ने दूरसंचार विभाग को दिए अपने अंतरिम आदेश में कहा है, ‘उपरोक्त वेबसाइटों द्वारा प्रकाशित जानकारी को पढ़ने के बाद मैं संतुष्ट हूं कि उपरोक्त वेबसाइटों पर पोस्ट की गई जानकारी भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा और राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक है और इसलिए आईटी अधिनियम की धारा 69(ए) के दायरे में आता है।’

पहले, वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश केवल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय या दूरसंचार विभाग द्वारा क्रमशः आईटी अधिनियम और भारतीय टेलीग्राफ नियम, 1951 के तहत जारी किए जा सकते थे।

क्या कहते हैं नए आईटी नियम

लेकिन 25 फरवरी को लाए गए नए आईटी नियमों के तहत सोशल मीडिया कम्पनियों मसलन ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप को तीन महीने के भीतर कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी अदि की नियुक्ति करने को कहा गया था।

निर्देशों में कहा गया था कि इन सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना जरूरी है। साथ ही नए नियम के तहत कम्पनियों को किसी भी सामग्री पर प्राधिकरण की ओर से चिंता जताए जाने पर उसे 36 घंटे में हटाना होगा।

हालांकि, सामग्री को अवरुद्ध करने के सोमवार के आदेश आईबी के सचिव को दी गई आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए जारी किए गए हैं, जो अधिकृत अधिकारी द्वारा अधिसूचित किए जाने पर, सामग्री को तत्काल हटाने का आदेश दे सकते हैं।

Exit mobile version