Site icon hindi.revoi.in

IAS Transfer: मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के दो सचिवों समेत 42 आईएएस अफसरों का किया तबादला

Social Share

भोपाल, 27 जनवरी। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के दो सचिवों और 12 जिलाधिकारियो समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 42 अधिकारियों का तबादला कर दिया। मुख्यमंत्री के सचिवों में से एक भरत यादव को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है, जबकि दूसरे सचिव अविनाश लवानिया को जबलपुर में ‘एमपी पावर मैनेजमेंट’ कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आयुक्त-सह-निदेशक के पद पर तैनात सिबी चक्रवर्ती एम को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘रायसेन के जिलाधिकारी अरविंद कुमार दुबे को भी मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है। नेहा मारव्या सिंह को डिंडोरी का जिलाधिकारी, विवेक श्रोत्रिय को टीकमगढ़ का जिलाधिकारी, सतीश कुमार एस को सतना का जिलाधिकारी, किशोर कुमार कन्याल को गुना का जिलाधिकारी बनाया गया है।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘अरुण कुमार विश्वकर्मा को रायसेन, ऋषव गुप्ता को खंडवा, भव्या मित्तल को खरगोन, हर्ष सिंह को बुरहानपुर, रितु राज को देवास, अर्पित वर्मा को श्योपुर, और गुंचा सनोबर को बड़वानी का जिलाधिकारी बनाया गया है।’’

Exit mobile version