Site icon Revoi.in

अपराधी बनकर के नहीं दूंगा इस्‍तीफा, बोले बृजभूषण शरण सिंह- मुझे जनता की वजह से मिला है पद

Social Share

लखनऊ, 29 अप्रैल। महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद भारतीय कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्‍ली पुलिस ने यौन उत्‍पीड़न से जुड़े दो एफआईआर दर्ज कर लिए हैं। इसके बाद शनिवार को बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया।

उन्‍होंने कहा कि पहलवानों की सभी मांग मान ली गई है, फिर भी वे धरने पर बैठे हैं। कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष का चुनाव होने वाला है। नया अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद मेरा कार्यकाल समाप्‍त हो जाएगा। कई महीनों से मुझे गाली पर गाली दी जा रही है।

इस दौरान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लगाए गए पहलवानों के आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए हैं वो सारे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे जनता की वजह से पद मिला है। उन्होंने सवाल पूछा कि अखाड़े में एक ही परिवार क्यों है? ये खिलाड़ियों का धरना नहीं हैं मैं तो बहाना हूं, निशाना कोई और है। सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नहीं है।’

इसके साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर इन पहलवानों के पुराने बयानों को सुनेंगे तो जनवरी में इन्होंने मांग की थी कि बृजभूषण शरण सिंह अपने पद से इस्तीफा दें… इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अपराधी बनकर के नहीं दूंगा। मैं अपराधी नहीं हूं।