Site icon hindi.revoi.in

‘मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया, मेरे बाप को गाली दी गयी’, सपा सांसद इकरा हसन का छलका दर्द

Social Share

लखनऊ, 16 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता इकरा हसन ने एक कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया है। इकरा हसन ने पूर्व सांसद के करीबी पर गाली देने और अपशब्द को लेकर लोगों के बीच बात रखी है। सांसद इकरा ने बताया- “मुझे मुल्ली कहा गया, आतंकवादी कहा गया, मेरे बाप को गाली दी गयी।” बता दें कि कुछ ही समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग सांसद इकरा हसन और उनके परिवार को गाली देते हुए नजर आए थे।

ये बार-बार दोहराया गया- इकरा हसन

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा- जो लोग कहते हैं कि मेवात वालो को तो माफ कर दिया था। इन्हें क्यों नहीं किया तो मैं बता देना चाहती हूं कि ये पहली घटना नहीं, बल्कि बार-बार दोहराया गया। जानकारी के लिए कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाइक पर सवार कुछ लोग इकरा हसन और उसके परिवार को गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे थे।

यहां समझें पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाइक पर सवार कुछ लोग इकरा हसन और उसके परिवार को गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे थे। उन लोगों के खिलाफ इक़रा ने तहरीर दी थी, और पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था बाद में उन्हें जमानत मिल गयी थी। गाली गलौज करने का आरोप जिन लोगों पर लगा था उन्हें बीजेपी के पूर्व सांसद का करीबी बताया जाता है।

Exit mobile version