Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A. ब्लॉक का दबदबा, 7 राज्यों की 13 सीटों में 10 पर कब्जा, भाजपा को सिर्फ 2 सीटें

Social Share

नई दिल्ली, 13 जुलाई। बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले बहुमत से दूर रखने के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भी दबदबा दिखाया और घटक दलों के उम्मीदवार 10 सीटें जीतने में सफल रहे जबकि भाजपा सिर्फ दो सीटें जीत सकी।

बिहार में निर्दल शंकर सिंह ने नीतीश व लालू प्रसाद को दिया झटका

वहीं बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुआई वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को गहरा झटका लगा, जब निर्दलीय शंकर सिंह रुपौली सीट ले उड़े।

बंगाल की सभी चार सीटों पर भाजपा पर भारी पड़े टीएमसी उम्मीदवार

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल (4), हिमाचल प्रदेश (3), उत्तराखंड (2), पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में कुल 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार (10 जुलाई) को मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार क्रमश: कृष्णा कल्याणी, मुकुट नामी अधिकारी, मधुपर्णा ताहकुर और सुप्ति पांडे ने बाजी मार ली और सबने भाजपा प्रत्याशियों को हराया।

उपचुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल

हिमाचल प्रदेश

उत्तराखंड

पंजाब

मध्य प्रदेश

बिहार

तमिलनाडु

Exit mobile version