नई दिल्ली, 13 जुलाई। बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले बहुमत से दूर रखने के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भी दबदबा दिखाया और घटक दलों के उम्मीदवार 10 सीटें जीतने में सफल रहे जबकि भाजपा सिर्फ दो सीटें जीत सकी।
बिहार में निर्दल शंकर सिंह ने नीतीश व लालू प्रसाद को दिया झटका
वहीं बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुआई वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को गहरा झटका लगा, जब निर्दलीय शंकर सिंह रुपौली सीट ले उड़े।
बंगाल की सभी चार सीटों पर भाजपा पर भारी पड़े टीएमसी उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल (4), हिमाचल प्रदेश (3), उत्तराखंड (2), पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में कुल 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार (10 जुलाई) को मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार क्रमश: कृष्णा कल्याणी, मुकुट नामी अधिकारी, मधुपर्णा ताहकुर और सुप्ति पांडे ने बाजी मार ली और सबने भाजपा प्रत्याशियों को हराया।
उपचुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिम बंगाल
- रायगंज विधानसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी को 50,000 से अधिक मतों से शिकस्त दी।
- राणाघाट दक्षिण सीट पर टीएमसी उम्मीदवार मुकुट नामी अधिकारी ने बाजी मार ली। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 39048 मतों से मात दी।
- बगदाह सीट पर टीएमसी के मधुपर्णा ताहकुर ने जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 33455 से हराया।
- मानिकतला विधानसभा सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने बाजी मारी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 50838 से हराया।
हिमाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को 9,399 मतों से शिकस्त दी।
- राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की हिमाचल प्रदेश इकाई के पांच बार अध्यक्ष रहे कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने नालागढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार के.एल. ठाकुर को 8,990 मतों के अंतर से शिकस्त दी।
- हमीरपुर विधानसभा सीट भाजपा के हाथ लगी, जहां आशीष शर्मा ने 1,571 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
उत्तराखंड
- बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने जीत दर्ज की। 5224 मतों से भाजपा की हार हुई।
- मंगलौर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने बाजी मारी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 422 मतों से मात दी।
पंजाब
- आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों से हराया।
मध्य प्रदेश
- भाजपा के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह इनवती को 3,200 से अधिक मतों से हराकर अमरवाड़ा सीट जीती।
बिहार
- रुपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 8000 से अधिक मतों से हराया। यहा राजद प्रत्याशी तीसरे स्थान पर पिछड़ गया।
तमिलनाडु
- विक्रवंडी सीट पर डीएमके अन्नियुर शिवा ने पीएमके के अंबुमणि सी को लगभग 70000 मतों से हराया।