Site icon hindi.revoi.in

दाऊद से मेरा कोई लेना-देना नहीं: अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने दिया विवादित बयान

Social Share

गोरखपुर, 30 अक्टूबर। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं और अब साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। गोरखपुर के पीपीगंज में आयोजित किन्नर अखाड़ा के छठ भजन कार्यक्रम में पहुंचीं ममता कुलकर्णी से जब पत्रकारों ने दाऊद इब्राहिम से जुड़ा सवाल पूछा, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।

ममता ने कहा “मेरा दाऊद से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था। जिनका नाम आप मेरे साथ जोड़ते हैं, उन्होंने कभी देश के खिलाफ कोई काम नहीं किया। मैं किसी टेररिस्ट से नहीं मिली हूं और न ही दाऊद को कभी जीवन में देखा है। ममता के इस बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे विक्की गोस्वामी की ओर इशारा कर रही थीं वही विक्की जिनसे उनका नाम लंबे समय तक जोड़ा गया था।

ममता ने कहा था कि वे विक्की के बिज़नेस या ड्रग्स तस्करी के मामलों से पूरी तरह अनजान थीं। दरअसल, 90 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी के नाम से जानी जाती हैं। वह अब अध्यात्म की राह पर हैं और विवादों से दूरी बना चुकी हैं।

कार्यक्रम में उनके साथ महामंडलेश्वर लक्ष्मी किन्नर और कनकेश्वरी नंद गिरी (किरण बाबा) भी मौजूद थीं। ममता ने कहा कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाकर अपने जीवन को ईश्वर को समर्पित कर दिया है और अब वह केवल “शांति और भक्ति” के मार्ग पर चल रही हैं।

Exit mobile version