नई दिल्ली, 25 जून। भारत के लिए वाकई यह एक ऐतिहासिक क्षण हैं क्योंकि भारतीय वायु सेना के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 41 वर्षों में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बन गए, जब एक्सिओम स्पेस का चौथा निजी अंतरिक्ष मिशन Axiom-4 आज सफलतापूर्वक अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ। अंतरिक्ष से अपने पहले संदेश में ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने कहा – “जय हिंद, जय भारत”।
🚨 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗵𝗮𝘀 𝗶𝘁𝘀 𝘀𝗲𝗰𝗼𝗻𝗱 𝗮𝘀𝘁𝗿𝗼𝗻𝗮𝘂𝘁 𝗶𝗻 𝘀𝗽𝗮𝗰𝗲 𝗮𝗳𝘁𝗲𝗿 𝟰𝟭 𝘆𝗲𝗮𝗿𝘀!! 👨🚀
Grp. Cpt. Shubhanshu Shukla has officially become the 2nd Indian national to travel to space! 🇮🇳
1. Rakesh Sharma (Soyuz T-11, 1984)
2. Shubhanshu Shukla (Axiom-4, 2025)* pic.twitter.com/HOdSsH4aXi— ISRO Spaceflight (@ISROSpaceflight) June 25, 2025
स्पेसक्राफ्ट से अपने प्रेषित अपने पहले संदेश में शुभांशु ने कहा, “नमस्कार मेरे प्यारे देशवासियों। काफी वर्षों बाद हम फिर वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। कमाल की सवारी थी। मेरे साथ मेरे कंधे पर तिरंगा है।” उन्होंने अपना संदेश “जय हिंद, जय भारत” के साथ समाप्त किया।
First words spoken by our very own Shubhanshu Shukla from space!! ✨️
🗣 " 𝘕𝘢𝘮𝘢𝘴𝘬𝘢𝘳, 𝘮𝘦𝘳𝘦 𝘱𝘺𝘢𝘳𝘦 𝘥𝘦𝘴𝘩𝘷𝘢𝘢𝘴𝘩𝘪𝘺𝘰.
𝘞𝘩𝘢𝘵 𝘢 𝘳𝘪𝘥𝘦!
41 𝘴𝘢𝘢𝘭 𝘣𝘢𝘢𝘥 𝘩𝘶𝘮 𝘸𝘢𝘱𝘢𝘴 𝘢𝘯𝘵𝘢𝘳𝘪𝘬𝘴𝘩 𝘮𝘦𝘪𝘯 𝘱𝘢𝘩𝘶𝘤𝘩 𝘨𝘢𝘺𝘦 𝘩𝘢𝘪 𝘢𝘶𝘳 𝘬𝘢𝘮𝘢𝘢𝘭… pic.twitter.com/MKNkOJ5h76— ISRO Spaceflight (@ISROSpaceflight) June 25, 2025
ग्रुप कैप्टन शुभांशु, स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। राकेश शर्मा तीन अप्रैल, 1984 को अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया था। शर्मा ने 1984 में तत्कालीन सोवियत संघ के सैल्यूट-7 अंतरिक्ष स्टेशन के हिस्से के रूप में कक्षा में आठ दिन व्यतीत किए थे, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, तो उन्होंने जवाब दिया, “सारे जहां से अच्छा”।
बहुत विलंब से चल रहा एक्सिओम-4 मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार दोपहर 12.01 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना हुआ। लखनऊ में जन्मे शुभांशु, नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री मिशन कमांडर पैगी ह्विटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा हैं, जो तीनों देशों की अंतरिक्ष में वापसी का प्रतीक है। नासा ने एक बयान में कहा कि शुक्ला के अंतरिक्ष यान का लक्षित डॉकिंग समय गुरुवार 26 जून को भारतीय समयानुसार लगभग शाम 4.30 बजे है।

