हैदराबाद, 28 दिसम्बर। हैदराबाद एफसी शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच के दौरान मिडफील्ड में दबदबे के बावजूद घरेलू हालात का फायदा नहीं उठा सका। गनीमत रही कि वह पिछड़ने के बाद ईस्ट बंगाल एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोकने में सफल रहा।
The battle at the TOP is getting interesting! 👌#CFCBFC #ISL #LetsFootball #BengaluruFC #MBSG | @mohunbagansg @bengalurufc @gerardzaragoza pic.twitter.com/It3ZSkN2Td
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 28, 2024
गाचीबाउली स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान हैदराबाद एफसी ने बेशक बेहतरीन पासिंग कर अच्छा खेल दिखाया, लेकिन कलकतिया टीम ने जैक्सन सिंह के 64वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत बढ़त हासिल की। फिलहाल मेजबान टीम अंततः मैच के अंतिम यानी 90वें मिनट में मनोज मोहम्मद के गोल से बराबरी हासिल करने में कामयाब रही।
This one's for you Hyderabad 💛🖤 pic.twitter.com/Mz9fIXvQ6z
— Hyderabad FC (@HydFCOfficial) December 28, 2024
उधर चेन्नई में खेले गए एक अन्य मैच में चेन्नईयिन एफसी को घरेलू समर्थकों के सामने बेंगलुरु एफसी के हाथों 2-4 से शिकस्त खानी पड़ी। बेंगलुरु एफसी के लिए रेयान विलियम्स ने दो और सुनील छेत्री ने एक गोल दागा जबकि लालडिनलियाना रेंथलेई ने उसके लिए आत्मघाती गोल किया। चेन्नईयिन एफसी के लिए इरफान यदवाद और लालरिनलियाना हनामटे ने गोल दागे।
Goals Galore that ended up in favour of @bengalurufc! 🤩#CFCBFC #ISL #LetsFootball #ChennaiyinFC #BengaluruFC | @JioCinema @StarSportsIndia @Sports18 @ChennaiyinFC pic.twitter.com/5uOnC3OQqB
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 28, 2024
हैदराबाद एफसी अब दो जनवरी को मोहन बागान सुपर जाएंट से खेलेगा जबकि ईस्ट बंगाल एफसी की अगली भिड़ंत छह जनवरी को मुंबई सिटी एफसी से होगी।