Site icon hindi.revoi.in

इंडियन सुपर लीग : हैदराबाद एफसी ने ईस्ट बंगाल एफसी को रोका, बेंगलुरु एफसी की चेन्नईयिन एफसी पर जीत

Social Share

हैदराबाद, 28 दिसम्बर। हैदराबाद एफसी शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच के दौरान मिडफील्ड में दबदबे के बावजूद घरेलू हालात का फायदा नहीं उठा सका। गनीमत रही कि वह पिछड़ने के बाद ईस्ट बंगाल एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोकने में सफल रहा।

गाचीबाउली स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान हैदराबाद एफसी ने बेशक बेहतरीन पासिंग कर अच्छा खेल दिखाया, लेकिन कलकतिया टीम ने जैक्सन सिंह के 64वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत बढ़त हासिल की। फिलहाल मेजबान टीम अंततः मैच के अंतिम यानी 90वें मिनट में मनोज मोहम्मद के गोल से बराबरी हासिल करने में कामयाब रही।

उधर चेन्नई में खेले गए एक अन्य मैच में चेन्नईयिन एफसी को घरेलू समर्थकों के सामने बेंगलुरु एफसी के हाथों 2-4 से शिकस्त खानी पड़ी। बेंगलुरु एफसी के लिए रेयान विलियम्स ने दो और सुनील छेत्री ने एक गोल दागा जबकि लालडिनलियाना रेंथलेई ने उसके लिए आत्मघाती गोल किया। चेन्नईयिन एफसी के लिए इरफान यदवाद और लालरिनलियाना हनामटे ने गोल दागे।

हैदराबाद एफसी अब दो जनवरी को मोहन बागान सुपर जाएंट से खेलेगा जबकि ईस्ट बंगाल एफसी की अगली भिड़ंत छह जनवरी को मुंबई सिटी एफसी से होगी।

Exit mobile version