Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : यूपी के मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला हाईब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी मारा गया, आतंकियों की गोली का शिकार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 19 अक्टूबर। शोपियां में उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला हाईब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक मुठभेड़ में मारा गया। गनी तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की गोली का शिकार हो गया। दरअसल लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी के खुलासे के बाद ही सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे, तभी आतंकियों से उनकी मुठभेड़ हुई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हाईब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर और पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा लगातार छापेमारी में शोपियां के नौगाम में आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच एक और संपर्क स्थापित किया गया है, जिसमें हाईब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक अन्य आतंकवादी की गोली से मारा गया।

‘हाईब्रिड’आतंकवादी कट्टर युवा होते हैं, जो इस तरह के हमले करते हैं और फिर अपनी आम जिंदगी में लौट जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अब भी जारी है।

गौरतलब है कि शोपियां जिले में आतकंवादियों ने उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले दो मजदूरों की सोमवार देर रात हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने उनके टिन से बने आश्रय गृह में तब ग्रेनेड फेंका, जब वे रात को सो रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 12 बजे हुई उस वक्त दोनों मजदूर टिन शेड से बने आश्रय गृह में सो रहे थे। हमले में वे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान मनीष कुमार और रामसागर के तौर पर हुई है। वे उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले थे और दो महीने पहले ही रोजी रोटी कमाने के लिए यहां आए थे।

Exit mobile version