Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : साकेत कोर्ट में पति ने पत्नी को मारी गोली, वकील की ड्रेस में आया था हमलावर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार पूर्वाह्न एक महिला को गोली मार दी गई। इस दौरान कोर्ट परिसर में चार राउंड फायरिंग की खबर है। महिला को गंभीर इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। पीड़ित महिला आज केस में गवाही देने कोर्ट आई थी। आरोप है कि तभी वहां वकील की ड्रेस में आकर पति ने लॉयर्स ब्लॉक के पास उस पर फायरिंग कर दी। महिला का पति एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है। आरोपित की पहचान कर ली गई है। हालांकि, अभी पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि कोर्ट परिसर में फायरिंग की यह कोई पहली घटना है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले वर्ष 24 सितम्बर को वकीलों के वेश में आए दो हथियारबंद बदमाशों ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के अंदर गोलीबारी कर गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बंदूकधारी हमलावर राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा भी मौके पर ही मारे गए थे। कथित तौर पर दोनों हमलावर वकीलों की ड्रेस में कोर्ट रूम के अंदर दाखिल हुए थे।

पिछले वर्ष ही अप्रैल में रोहिणी कोर्ट में दो वकीलों और उनके एक मुवक्किल के बीच हाथापाई के बाद फायरिंग की घटना हुई थी। पुलिस के मुताबिक अदालत में तैनात नगालैंड सशस्त्र पुलिस (एनएपी) के एक सिपाही ने जमीन पर गोली चला दी थी।

Exit mobile version