Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : जयपुर में 1.90 करोड़ रुपये बीमा क्लेम के लिए पत्नी की हत्या, बाइक से मंदिर भेजकर कार से मरवा दी टक्कर

Social Share

जयपुर, 30 नवम्बर। जयपुर में एक व्यक्ति द्वारा बीमा के 1.90 करोड़ रुपये लेने के लिए अपनी पत्नी की सड़क दुर्घटना में कथित रूप से हत्या कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि महिला शालू अपने पति के कहने पर अपने भाई राजू के साथ पांच अक्टूबर को भोर में करीब पौने पांच बजे मोटरसाइकिल पर बैठकर मंदिर जा रही थी, तभी एक एसयूवी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और राजू ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पत्नी का बीमा कराने के बाद हत्या की साजिश रची

शालू के परिजन को तात्कालिक तौर पर लगा कि यह एक सड़क दुर्घटना थी, लेकिन पुलिस को संदेह हुआ और उसने मामले के सभी पहलुओं की जांच की, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) वंदिता राणा ने बुधवार को बताया कि शालू के पति महेश चंद ने पत्नी का कुछ समय पहले 40 वर्षों की अवधि के लिए बीमा कराया था, जिसके तहत प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1.90 करोड़ रुपये मिलने थे।

पति महेश से अनबन के बाद पत्नी शालू मायके में रहती थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश और शालू की शादी 2015 में हुई थी और उनकी एक बेटी है। शादी के दो साल बाद दोनों में झगड़े होने लगा और शालू अपने मायके में रहने लगी। उसने 2019 में घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था। इसी बीच महेश ने शालू के नाम बीमा कराने के बाद उसकी हत्या करने की साजिश रची और जब वह मायके रह रही थी, तो वह इसी इरादे से उससे नियमित रूप से बात करने लगा।

महेश ने पत्नी को बहाने से 11 दिनों तक मंदिर जाने के लिए राजी किया

पुलिस उपायुक्त ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि पति महेश ने शालू से कहा कि उसकी एक इच्छा है और इसे पूरा करने के लिए उसे (शालू को) बिना किसी को बताए मोटरसाइकिल से लगातार 11 दिनों तक हनुमान मंदिर जाना होगा। उसने यह भी कहा कि एक बार उसकी इच्छा पूरी हो जाने पर वह उसे अपने साथ घर ले आएगा, जिसके बाद शालू ने अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से मंदिर जाना शुरू कर दिया।

महेश सहित 3 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

राणा ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की सड़क हादसे में हत्या कराने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले मुकेश सिंह राठौड़ नाम के व्यक्ति को पैसे दिए, जिसने एसयूवी से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस मामले में महेश और मुकेश के अलावा एसयूवी मालिक राकेश सिंह और एक अन्य व्यक्ति सोनू को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपित फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version