Site icon hindi.revoi.in

श्रीदेवी की मौत को लेकर पति बोनी कपूर ने किया बड़ा खुलासा, ‘बाथरूम में बेहोश हो गई थी, दांत भी टूट गया था’

Social Share

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के पांच साल बाद उनके पति और फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। 24 फरवरी, 2018 को दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया जिसकी खबर सुनते ही पूरे देश में सन्नाटा पसर गया। इतना ही नहीं उनकी असामयिक मृत्यु ने न केवल मनोरंजन उद्योग बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया।

वहीं, अब बोनी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ”वह अक्सर भूखी रहती थीं, वह अच्छी दिखना चाहती थी। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि वह अच्छी स्थिति में रहे, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखे।” उन्होंने कहा कि जब से उनकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उन्हें लो बीपी की समस्या है।” उन्हें ये दिक्कत नमक ना लेने से होती थी।

बोनी कपूर ने कहा, ”मैंने इसके बारे में बात न करने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी, तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी। अधिकारियों का कहना था कि हमें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था। मैं सभी टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और अन्य सभी चीजें शामिल थीं।”

बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद नागार्जुन उनके घर आए थे। उन्होंने बताया था कि श्रीदेवी क्रैश डाइट की वजह से एक बार बाथरूम में बेहोश हो गई थीं। वो गिर गई थीं और उनका एक दांत भी टूट गया था।

Exit mobile version