Site icon hindi.revoi.in

फिलीपींस में आगाटोन तूफान से 14 लोगों की मौत, 16 घायल व छह लापता

Social Share

मनीला, 12 अप्रैल। फिलीपींस में आये आगाटोन तूफान के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई हैं। सीएनएन फिलीपींस ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि देश के विभिन्न इलाकों से तूफान में मारे गए लोगों के शव बरामद हुए हैं। मीडिया के अनुसार सिटी डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट कार्यालय की ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि फिलीपींस के पूर्वी तट के तीन अलग-अलग शहरों में 14 लोग मृत पाए गए। जबकि छह लोग लापता बताए गए हैं और 16 घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि तूफान के कारण सात गांवों के 100 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आगाटोन तूफान रविवार को देश के पूर्वी तट से टकराया था। इसके बाद 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। भारी बारिश के कारण पूर्वी समर प्रांत सहित कई क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ।

Exit mobile version