Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : एचएस प्रणय ने जीता बीडल्यूएफ वर्ल्ड टूर का अपना पहला खिताब

Social Share

कुआलालंपुर, 28 मई। भारत के अनुभवी शटलर एचएस प्रणय ने रविवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्रेष्ठता सिद्ध की और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का अपना पहला खिताब जीत लिया। इसके साथ ही प्रणय भारत के पहले पुरुष शटलर बन गए, जिन्होंने मलेशियाई मास्टर्स की एकल उपाधि जीती।

तीन गेमों के फाइनल में चीनी स्पर्धी वेंग होंग येंग को मात दी

विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर पर काबिज 30 वर्षीय प्रणय ने एग्जिएटा एरेना में तीन गेमों तक खिंचे कड़े फाइनल मुकाबले में चीन के वेंग होंग येंग 21-19,13-21, 21-18 से शिकस्त दी। प्रणय ने खिताबी सफर के दौरान दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी चाउ टिएन चेन, ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग और जापान के केंटा निशिमोटो को भी पटखनी दी थी।

दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी 23 वर्षीय वेंग ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की और दूसरा गेम जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम में पहुंचाया। लेकिन चीनी खिलाड़ी से पहली मुलाकात में प्रणय ने शानदार जज्बा दिखाते हुए 94 मिनट में मैदान मार लिया।

प्रणय ने पिछले वर्ष थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन 2017 अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड के बाद से वह व्यक्तिगत खिताब नहीं जीत पाए थे। केरल का यह दमदार शटलर पिछले वर्ष स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचकर खिताब के सूखे को खत्म करने के करीब पहुंचा था। इसके अलावा प्रणय मलेशिया और इंडोनेशिया सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में सफल रहे थे।

पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में शिकस्त खानी पड़ी थी

प्रतियोगिता में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो विश्व नंबर 13 पीवी सिंधु शनिवार को सेमीफाइनल में दुनिया की नौवें नंबर की इंडोनेशियाई प्रतिस्पर्धी ग्रेगोरिया मारिस्का के हाथों सीधे गेमों में 14-21, 17-21 से हार गई थीं जबकि किदांबी श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशियाई क्वालीफायर से मात खानी पड़ी थी।

Exit mobile version