Site icon Revoi.in

इंडोनेशिया ओपन : एचएस प्रणय जीते, चिराग-सात्विक की जोड़ी भी सेमीफाइनल में, किदांबी श्रीकांत बाहर

Social Share

जकार्ता, 16 जून। भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 स्पर्धा के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रणय के अलावा सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल जोड़ी भी अंतिम चार में जा पहुंची। लेकिन विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।

प्रणय ने तीसरी सीड जापानी कोदाई नारोका की चुनौती तोड़ी

इस्तोरा गेलोरा बंग कार्नो स्पोर्ट्स पैलेस के कोर्ट नंबर दो पर सातवीं वरीयता लेकर उतरे प्रणय ने तीसरी सीड जापान के कोदाई नाराओका को चौंकाते हुए 55 मिनट में, 21-18, 2-16 से जीत हासिल की। दिलचस्प तो यह है कि नाराओका से पांच मुलाकातों में प्रणय की यह पहली जीत थी।

विश्व नंबर एक विक्टर एक्सेल्सेन से होगी अगली मुलाकात

विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर चल रहे 30 वर्षीय प्रणय की अब सर्वोच्च वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सेन से शनिवार को मुलाकात होगी, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को 21-5. 21-19 से शिकस्त दी। विश्व नंबर एक एक्सेल्सेन और भारतीय शटलर प्रणय के बीच अब तक सात मुकाबले हुए हैं, जिनमें डेनिस स्टार 5-2 से आगे है।

चीनी खिलाड़ी ली शी फेंग से हारे किदांबी श्रीकांत

प्रणय के विपरीत किदांबी श्रीकांत को चीन के ली शी फेंग ने 21-14,14-21, 21-12 से हराया। कोर्ट नंबर एक पर 69 मिनट तक तक चले कड़े मुकाबले में विश्व नंबर 22 श्रीकांत ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की और दूसरा गेम आसानी से ले लिया। लेकिन विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज फेंग ने तीसरे गेम में निर्णायक जोर लगाया और बाजी अपने पक्ष में कर ली।

इस जीत के साथ ही फेंग ने श्रीकांत से मिली पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया। दोनों का स्कोर अब 1-1 बराबर हो गया है। फेंग की सेमीफाइनल में दूसरी सीड इंडोनेशियाई एंथनी सिनिसुका जिनटिंग से मुलाकात होगी।

सात्विक व चिराग की जोड़ी ने टॉप सीड को चौंकाया

उधर पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में सातवें नामांकित सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी ने कोर्ट नंबर एक जबर्दस्त प्रदर्शन किया और शीर्ष वरीय इंडोनेशियाई फजर अलफियान व मुहम्मद रियान अर्दियांतो को सिर्फ 41 मिनट में 21-13, 21-13 से चौंकाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

इस वर्ष स्विस ओवन और फिर दुबई में एशियाई खिताब जीत चुके सात्विक व चिराग के सामने सेमीफाइनल में कोरिया के मिन ह्यूक कांग व सेउंग जे सियो की चुनौती होगी, जिन्होंने  इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो व डेनियल मार्टिन को 21-14, 21-10 से हराया।