Site icon Revoi.in

जापान ओपन बैडमिंटन : एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल में, किदाम्बी श्रीकांत परास्त

Social Share

ओसाका (जापान), 1 सितम्बर। भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणय ने विश्व चैंपियनशिप के बाद यहां जापान ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी सीड गिराते हुए गुरुवार को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन पूर्व विश्व रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर 750 टूर्नामेंट के अंतिम 16 मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी।

प्रणय ने 2021 के विश्व चैंपियन लोह कीन येव को शिकस्त दी

पिछले हफ्ते टोक्यो विश्व चैंपियनशिप में दो सीडेड खिलाड़ियों को चौंकाते हुए अंतिम आठ तक पहुंचे 30 वर्षीय प्रणय ने मारुजेन इंटेक एरेना के कोर्ट नंबर एक पर विश्व रैंकिंग में आठवें क्रम के सिंगापुरी स्टार लोह कीन येव को 44 मिनट में 22-20, 21-19 से शिकस्त दी।

सातवीं सीड लोह कीन ने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में श्रीकांत को ही हराकर स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन आज वह संघर्ष के बावजूद अनुभवी प्रणय से पार नहीं पा सके। विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर चल रहे प्रणय की अब बीती विश्‍व चैंपियनशिप के कांस्‍य पदक विजेता व चतुर्थ नामांकित चीनी ताइपे के चोऊ तिएन चेन से टक्कर होगी।

जापानी खिलाड़ी सुनेयामा को टक्कर नहीं दे सके श्रीकांत

फिलहाल प्रणय के विपरीत विश्व नंबर 14 किदाम्‍बी श्रीकांत सांयकालीन सत्र में कोर्ट नंबर चार पर दमखम नहीं दिखा सके और जापान के केंटा सुनेयामा के हाथों 40 मिनट में 10-21, 16-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

किदाम्बी ने पहले दौर में पांचवीं सीड गिराई थी

29 वर्षीय श्रीकांत ने हालांकि 24 घंटे पहले ही अंतिम 32 के मुकाबले में 22-20, 23-21 की जीत से पांचवी सीड मलेशियाई ली जी जिया को बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन सुनेयामा को वह तनिक भी टक्कर नहीं दे सके।

लक्ष्य व साइना के अलावा युगल की सभी जोड़ियां पहले ही दौर में परास्त

भारत के दो अन्य एकल खिलाड़ियों – लक्ष्य सेन व साइना नेहवाल को पहले ही दौर में पराजय का सामना करना पड़ा था। लक्ष्य को जहां जापानी केंटो निशिमोटो ने पहला गेम गंवाने के बाद 18-21, 21-14, 21-13 से मात दी थी वहीं साइना को सर्वोच्च वरीय जापानी अकाने यामागुची के हाथों 9-21, 17-21 से मात खानी पड़ी थी। विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे ध्रुव कपिला व एम.आर. अर्जुन सहित अन्य युगल जोड़ियों भी पहले ही दौर में हार गईं।