सिडनी, 6 अगस्त। भारत के 31 वर्षीय अनुभवी शटलर एचएस प्रणय को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपजेता पद से संतोष करना पड़ा। रविवार को छठी सीड भारतीय दिग्गज को तीन गेंमों तक खिंचे रोमांचक पुरुष एकल फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग के हाथों पराजय झेलनी पड़ी।
अंतिम गेम में 5 अंकों की बढ़त का फायदा नहीं उठा सके प्रणय
हालिया महीनों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्व नंबर नौ प्रणय ने डेढ़ घंटे तक खिंचे मैच का पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की, लेकिन निर्णायक गेम में वह पांच अंकों की बढ़त का फायदा नहीं उठा पाए और विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी वेंग के हाथों 9-21, 23-21, 20-22 से हार गए।
#AustraliaOpen2023🏸 @PRANNOYHSPRI titled Runner Up!
In an incredible match against 🇨🇳's Weng Hong Yang, the #TOPSchemeAthlete gave his best fight but lost 9-21, 23-21, 20-22.
Well fought Prannoy 🥳💪🏻 Kudos to your efforts!! pic.twitter.com/S3ZBbNMNhi
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2023
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले इकलौती मुलाकात गत 28 मई को मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में हुई थी, जहां पहला गेम गंवाने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए प्रणय ने करिअर का पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर मास्टर्स खिताब जीता था।
An epic face-off between Prannoy H. S. 🇮🇳 and Weng Hong Yang 🇨🇳!#BWFWorldTour #AustralianOpen2023 pic.twitter.com/xbXciMY3XI
— BWF (@bwfmedia) August 6, 2023
देखा जाए तो प्रणय ने बीते कुछ माह में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मलेशिया मास्टर्स में खिताबी जीत के बाद जून में वह इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइन में पहुंचे, जहां विश्व नंबर एक डेनिश स्टार विक्टर एक्सेल्सेन ने उन्हें मात दी। फिर जुलाई में प्रणय जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे, लेकिन वहां भी एक्सेल्सेन उनकी राह में रोड़ा बनकर खड़े हो गए।
अमेरिकी बेइवेन झांग ने महिला एकल खिताब जीता
इस बीच विश्व रैंकिंग में 12वें क्रम पर काबिज चीनी मूल की अमेरिकी खिलाड़ी बेइवेन झांग ने महिला एकल खिताब पर नाम लिखाया। चौथी सीड लेकर उतरीं झांग ने पहला गेम गंवाने के बाद दक्षिण कोरियाई किम गा युन को 62 मिनट में 20-22, 16-21, 21-8 से शिकस्त दी। झांग ने क्वार्टर फाइनल में भारतीय दिग्गज पीवी सिंधु को बाहर का रास्ता दिखाया था।