Site icon hindi.revoi.in

नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर ईनाम में मकान, पुलिस की पकड़ से दूर अजमेर का सलमान

Social Share

जयपुर, 5 जुलाई। भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को ईनाम में मकान देने का एलान करने वाला सलमान चिश्ती अब तक अजमेर पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश में छापेमारी की भी बात कही जा रही है, लेकिन सोमवार से ही अजमेर में वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे शख्स की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन पर एक दर्जी कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी गई तो भड़काऊ भाषण को लेकर अजमेर से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा है कि आरोपित नशे की हालत में लग रहा है और उसकी तलाश की जा रही है। वह अभी तक फररा है।

विकास सांगवान ने कहा, ‘यह वीडियो हमें वॉट्सएप से मिला था। हमने मुकदमा दर्ज किया है। एक टीम लगा दी है। दरगाह शरीफ में रहने वाले आरोपित की तलाश की जा रही है। वह नशे में लग रहा है। उसने नशे में बयानबाजी की है। दरगाह से जुड़े लोगों ने इसकी निंदा की है। जिस तरह की बयानबाजी की गई है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त काररवाई की जाएगी। अभी आरोपित फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।’

बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर सलमान ने फोन अपने घर पर ही छोड़ दिया ताकि उसे आसानी से ट्रेस ना किया जा सके। यह बेहद सघन आबादी वाला इलाका है। पुलिस की कई टीमें सलमान चिश्ती की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस पर इस मामले में देर से एक्शन में आने का आरोप लग रहा है।

Exit mobile version