Site icon hindi.revoi.in

लिज ट्रस के पीएम चुने जाने के कुछ घंटे बाद भारतवंशी प्रीति पटेल ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

Social Share

लंदन, 5 सितम्बर। ब्रिटेन की गृह मंत्री भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने सोमवार को लिज ट्रस के प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। गृह मंत्रालय का प्रभार भारतीय मूल की ही एक अन्य मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को सौंपे जाने की संभावना है।

जॉनसन को लिखे त्यागपत्र में कहा – ‘लिज ट्रस का संसद में समर्थन करूंगी’

गुजराती मूल की पटेल ने देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे त्याग पत्र में कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुईं लिज ट्रस का संसद में समर्थन करेंगी। जॉनसन की निकट सहयोगी एवं भारतीय मूल की वरिष्ठ मंत्री पटेल को हालांकि ट्रस के करीबी सहयोगियों में शामिल नहीं किए जाने की पहले ही संभावना जताई जा रही थी।

50 वर्षीया प्रीति पटेल ने जॉनसन को लिखे पत्र में पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी कई उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने अवैध आव्रजन की समस्या से निबटने के लिए भारत एवं अन्य देशों के साथ आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का जिक्र किया।

‘लिज के पद ग्रहण करने के बाद अपनी सार्वजनिक सेवा जारी रखना मेरी पसंद’

प्रीति पटेल ने अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘मैं लिज ट्रस को पार्टी का नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दूंगी।’ ट्विटर पर भी शेयर किए गए इस्तीफे में प्रीति ने कहा, ‘लिज़ के औपचारिक रूप से पद ग्रहण करने और एक नए गृह मंत्री की नियुक्ति के बाद बैकबेंच से देश और विथम निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपनी सार्वजनिक सेवा जारी रखना मेरी अपनी पसंद है।’

Exit mobile version