Site icon hindi.revoi.in

महिला टी20 विश्व कप : मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में

Social Share

केपटाउन, 24 फरवरी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां न्यूलैंड्स ग्राउंड पर बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा और रोमांचक व संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में इंग्लैंड को छह रनों से हराकर पहली बार आईसीसी टी20 महिला विश्व कप फाइनल में जगह बना ली।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 164 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रनों तक पहुंच सकी। यह पहला अवसर है, जब दक्षिण अफ्रीका की कोई टीम (पुरुष या महिला) टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई। मेजबानों की अब 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से खिताबी टक्कर होगी। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में भारत को पांच रनों से पराजित किया था।

ओपनरद्वय वूलवार्ट व ब्रिट्ज के बीच 96 रनों की भागीदारी

दक्षिण अफ्रीकी पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाजद्वय लॉरा वूलवार्ट (53 रन, 44 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ताजमिन ब्रिट्ज (68 रन, 55 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने अर्धशतकीय प्रहारों के बीच 82 गेंदों पर 96 रनों की शानदार साझेदारी की। इन दोनों के अलावा मैरीजेन काप ने भी नाबाद 27 रन (13 गेंद, चार चौके) जड़े।

खाका और इस्माइल की धारदार गेंदबाजी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की राह में अयाबोंगा खाका (4-29) और शबनीम इस्माइल (3-27) की धारदार गेंदबाजी आड़े आ गई। डैनी वायट (34 रन, 30 गेंद, छह चौके) और सोफिया डंकले (28 रन, 16 गेंद, छह चौके) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई।

स्कोर कार्ड

उसके बाद नैट साइवर ब्रंट (40 रन, 34 गेंद, पांच चौके) और कप्तान हीथर नाइट (31 रन, 25 गेंद, दो छक्के) के प्रहारों से स्कोर एक समय 16.1 ओवरों में तीन विकेट पर 132 रनों तक जा पहुंचा था। लेकिन यहीं इंग्लैंड ने आठ रनों के अंदर चार विकेट गंवा दिए और टीम बैकफुट पर चली गई।

Exit mobile version