Site icon Revoi.in

सैफ फुटबॉल : लेबनान को पेनाल्टी शूटआउट में परास्त कर मेजबान भारत फाइनल में, कुवैत से होगी खिताबी टक्कर

Social Share

बेंगलुरु, 1 जुलाई। रिकॉर्ड आठ बार के चैंपियन व मेजबान भारत ने शनिवार को यहां पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचे रोमांचक सेमीफाइनल में लेबनान को 4-2 से हराकर दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन (सैफ) चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे गत चैंपियन भारत की की अब चार जुलाई कुवैत से खिताबी टक्कर होगी, जिसने दिन के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से पराजित किया।

निर्धारित समय के बाद अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हो सका

श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत और लेबनान की टीमें निर्धारित 90 मिनट में कोई गोल नहीं कर सकीं। 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी परिणाम नहीं दे सका। हालांकि अतिरिक्त समय के खेल में कप्तान सुनील छेत्री और उदांता सिंह गोल करने के करीब आए, लेकिन उनके प्रयास असफल रहेष। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से फैसला हुआ।

शूटआउट में सुनील छेत्री, अनवर अली, महेश सिंह व उदांता ने गोल ठोके

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के लिए करिश्माई स्ट्राइकर व कप्तान सुनील छेत्री, अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने गोल किए। वहीं लेबनान के लिए वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ही गोल कर सके जबकि हसन मातोक और खलील बदेर चूक गए।

शूटआउट में छेत्री ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए पहले प्रयास में गेंद को नेट में पहुंचाकर भारत की जीत की राह आसान कर दी। इसके बाद अनवर, महेश और उदांता ने भी भारत के लिये गोल किए। गोलकीपर गुरप्रीत ने पहले प्रयास में हसन मातूक का शॉट रोका, जबकि चौथे प्रयास में खलील बदर का शॉट गोल के ऊपर से निकलने के कारण लेबनान यह रोमांचक मुकाबला हार गया। भारत ने ग्रुप ए से कुवैत के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जबकि लेबनान ने ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-चार का टिकट पक्का किया था।

भारत की लेबनान से यह नौवीं भि़ड़ंत थी और अब दोनों टीमों का मैच स्कोर 3-3 बराबर हो गया है। तीन अन्य मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। भारत ने इस महीने की शुरुआत में ओडिशा में इंटरकांटिनेंटल कप के लीग मैच में लेबनान को गोलरहित ड्रॉ पर रोका और टूर्नामेंट के फाइनल में उसे 2-0 से हराया थी। फिलहाल, भारतीय टीम एक बार फिर मुख्य कोच इगोर स्टिमक के बिना खेलने उतरी। इसकी वजह यह थी कि कुवैत के खिलाफ मैच के दौरान क्रोएशिया के इस पूर्व खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान दूसरी बार रेड कार्ड दिखाया गया था।