Site icon Revoi.in

सऊदी अरब को सौंपी गई फीफा विश्व कप 2034 की मेजबानी, फीफा अध्यक्ष ने की घोषणा

Social Share

ज्यूरिख, 1 नवम्बर। सऊदी अरब को फीफा विश्व कप 2034 की मेजबानी सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने मंगलवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस आशय की घोषणा की।

अगला विश्व कप कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होना है

जियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि फीफा विश्व कप 2026 उत्तर अमेरिका (कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका) में खेला जाना है जबकि 2030 में दक्षिण अमेरिका के तीन देश – अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे मिलकर वैश्विक फुटबॉल महाकुंभ की मेजबानी करेंगे। इन्फेंटिनो ने इंस्टाग्राम में लिखा कि फीफा 2034 एशिया में (सऊदी अरब) आयोजित होगा।

फीफा ने विश्व कप के अगले दो संस्करणों के लिए मेजबानों की पुष्टि कर दी है। उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के तीन देश, संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी करेंगे। फीफा की रोटेशन नीति के तहत कोई भी परिसंघ अगले 12 वर्षों तक विश्व कप की मेजबानी नहीं कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया 2034 फीफा पुरुष विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली नहीं लगाएगा

इस बीच फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने कहा कि वह 2034 फीफा पुरुष विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली नहीं लगायेगा, जिससे सऊदी अरब के लिए इस टूर्नामेंट की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने पांच अक्टूबर को सऊदी अरब की बोली का समर्थन किया था, जिससे ऑस्ट्रेलिया के 2034 विश्व कप की मेजबानी की संभावना कम ही दिख रही थी।

फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘हमने फीफा विश्व कप की मेजबानी की बोली के लिए मौका बनाने का प्रयास किया और सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हम 2034 विश्व कप के लिए ऐसा नहीं करें।’ इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने शुरू में ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त मेजबानी की बोली में दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन इसकी संभावना तब खत्म हो गई, जब उसने सऊदी अरब का समर्थन किया। इसकी बजाय ऑस्ट्रेलिया 2029 क्लब विश्व कप और 2026 महिला एशिया कप की मेजबानी के अधिकार हासिल करने का प्रयास करेगा।